JEE Advanced Entrance Exam 2021: 3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस परीक्षा, 75% अंकों की अनिवार्यता खत्म

नयी दिल्ली, 7 दिसंबर (भाषा) देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) JEE Advanced Entrance Exam 2021 में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जायेगी । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी । निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिये 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है ।
JEE (ADVANCED) 2021 की परीक्षा 3 जुलाई 2021 को कराई जाएगी। इस बार ये परीक्षा IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित की जाएगी : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल pic.twitter.com/DfFRoHeVr8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह शीर्ष और बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है, ऐसे में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 75 प्रतिशत वाले पात्रता मानदंड को इस बार भी हटा दिया गया है। निशंक ने कहा, ‘‘ आईआईटी में दाखिले के लिये आईआईटी एडवांस परीक्षा की तिथि 3 जुलाई 2021 सुनिश्चित की गई है । ’’ उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा आईआईटी खडगपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी।