Advertisment

JEE Advance 2025 Result: जेईई एडवांस एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे चैक कर सकते हैं रिजल्ट, ये रहा कट ऑफ

JEE Advanced 2025 Result जारी हो गया है। साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
JEE Advanced 2025 Result

JEE Advance 2025 Result: इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा JEE Advanced 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा 18 मई को दो पालियों में भारत के 222 शहरों के साथ-साथ काठमांडू और दुबई में भी आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन IIT कानपुर द्वारा किया गया।

Advertisment

JEE Advance 2025 Result Final Answer Key: फाइनल आंसर की भी जारी

रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इस बार लगभग 1.9 लाख छात्रों ने JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा कुल 360 अंकों की रही, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 180-180 अंकों के थे।

कटऑफ में गिरावट, रैंक लिस्ट के लिए न्यूनतम अंक

इस बार कटऑफ में सभी श्रेणियों में कमी देखी गई है। यहां रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक दिए गए हैं:

श्रेणीविषयवार न्यूनतम अंककुल न्यूनतम अंक
सामान्य (CRL)764
OBC-NCL666
EWS666
SC/ST/PWD337
SC PWD118
प्रिपरेटरी कोर्स18
Advertisment
श्रेणीविषयवार प्रतिशतकुल प्रतिशत
CRL5.83%20.56%
OBC-NCL / EWS5.25%18.50%
SC / ST / PWD2.92%10.28%
प्रिपरेटरी कोर्स1.46%5.14%
  1. आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

  2. 'Announcements' सेक्शन में दिए गए स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

  4. रिजल्ट और रैंक की जानकारी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

  5. स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

इस बार काउंसलिंग के लिए ज्यादा स्टूडेंट्स को मिल सकता है मौका

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कटऑफ में कमी आई है, जिससे काउंसलिंग कॉल्स की संख्या बढ़ने की संभावना है। गत वर्ष सामान्य वर्ग की औसतन कटऑफ 30.34% थी, जबकि इस बार यह 20.56% हो गई है।

Advertisment

जोसा काउंसलिंग 3 जून से शुरू

3 जून 2025 से IIT, NIT, IIIT और GFTI में प्रवेश के लिए JoSAA काउंसलिंग शुरू होगी। इसमें 23 IITs, 32 NITs, 26 IIITs और 47 GFTIs शामिल होंगे। काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 राउंड में 28 जुलाई तक चलेगी।

  • 3 जून से 12 जून (5 PM तक): रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चॉइस भरना

  • 14 जून: पहला सीट अलॉटमेंट

  • 19 जून तक: सीट एक्सेप्टेंस और डॉक्यूमेंट अपलोड

  • अगला राउंड: 21 जून, 28 जून, 4 जुलाई, 10 जुलाई, 16 जुलाई

चॉइस फिलिंग कैसे करें?

विशेषज्ञों का सुझाव है कि छात्र ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और ब्रांच को प्राथमिकता के अनुसार चुनें। पिछले वर्षों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक देखकर बेहतर निर्णय लिया जा सकता है।

Advertisment

डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

  • जाति प्रमाण पत्र / PWD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • JEE एडमिट कार्ड्स

  • मेडिकल सर्टिफिकेट

  • बैंक डिटेल्स

  • पासपोर्ट / OCI कार्ड (यदि लागू हो)

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

UPSC Prelims 2025: इस दिन तक जारी होगी यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 की Answer Key, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

UPSC CSE Prelims 2025 Answer Key

UPSC Prelims 2025 Answer Key: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को सफलतापूर्वक किया। परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थी अब प्रश्नों के उत्तर मिलान के लिए UPSC प्रीलिम्स आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

JEE Advanced 2025 JEE Advanced Result 2025 JEE advanced 2025 final answer key
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें