JEE Advanced Answer Key 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस्ड 26 मई को आयोजित की गई। इसकी आंसर-की शुक्रवार, 31 मई को यानि की कल जारी होगी। इस पर छात्र अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। जबकि 9 जून को फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसमें सफल छात्रों की कैटेगरी के अनुसार ऑल इंडिया रैंक जारी होगी।
बता दें कि इसके आधार पर देशभर के 23 IIT में एडमिशन होंगे। गौरतलब है कि IIT मद्रास की ओर से JEE Advanced का आयोजन किया गया था। इस बार पर्चा थोड़ा कठिन रहा है। पहले पेपर में फिजिक्स कठिन था, जबकि दूसरे पेपर में तीनों पेपर टफ थे।
जेईई एडवांस्ड आंसर की (JEE Advanced Answer Key 2024) कैसे डाउनलोड करें?
यहां जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) आंसर की (JEE Advanced Answer Key 2024) डाउनलोडकरने के स्टेप्स दिए गए हैं।
कैंडिडेट्स सबसे पहले IIT मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
अब होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें
कैंडिडेट्स लॉगिन डिटेल सेव करें और सबमिट पर क्लिक करें
कैंडिडेट्स की आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी
अब कैंडिडेट्स आंसर-की चेक करें और डाउनलोड करें
आंसर-की चेक करने के बाद कैंडिडेट्स प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
9 जून को जारी किया जाएगा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट
JEE Advanced का परिणाम 9 जून को जारी किया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देश की आईआईटी सहित एनआईटी, ट्रिपलआईटी और यूनिवर्सिटीज में प्रवेश दिया जाएगा।