रायपुर। JCP Third List: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है।
पार्टी की इस सूची में 6 प्रत्याशियों के नाम सामने आए है। वहीं अब तक जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 42 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।
बता दें कि प्रदेश में दो चरणो में मतदान होना है, जिसके दूसरे चरण किए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।
पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान किया जाएगा, वहीं 17 नवंबर को प्रदेश की 70 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को जारी होगा।
तीसरी सूची के नाम
सीतापुर से फ्रेंसिस एक्का
बिलासपुर से सरोज ठाकुर
बेलतरा से संतोष मेश्राम
पामगढ़ से राजेंद्र कुमार महिलांगे
राजिम से देव साहू
दूसरी सूची इन्हें मिला था टिकट
पाली-तानाखार से शिवराज सिंह पैकरा
जांचगीर चांपा से बीना साहू
धरसीवां से अमित बघेल
संजारी बालोद से चंद्रभान साहू
दुर्ग ग्रामीण से कामेश साहू
पहली सूची में इन्हें दिया था टिकट
रायगढ़ से सुनील मिंज
खरसिया से यशवंत निषाद
कटघोरा से सुरेंद्र प्रसाद यादव (सोनू)
लोरमी से परसराम यादव
मुंगेली से नोबिल नवरंग
तखतपुर से जयचंद कश्यप
बिल्हा से संतोष साहू
मस्तूरी से बॉबी पात्रे
सक्ति से तूफान सिंह चंदेल
चंद्रपुर से सतीश पांडेय
जैजैपुर से रामपाल कश्यप
खल्लारी से गेंदलाल डडसेना
बिलाईगढ से रामेश्वर सोनवानी
कसडोल से डॉ देवेश वर्मा
भाटापारा से चंद्रकांत यदु
रायपुर ग्रामीण से धीरेंद्र साहू
रायपुर पश्चिम से श्रीमती ऋचा वर्मा
रायपुर उत्तर से लक्ष्मी नाग
रायपुर दक्षिण से मनीष ठाकुर
अभनपुर से यश साहू
कुरूद से बसंत साहू
धमतरी से निखलेश साहू देवान
गुण्डरदेही से डॉ संदीप बेलचंदन
पाटन से मधुकांत साहू
दुर्ग शहर से पंकज चतुर्वेदी
भिलाईनगर से ऋतुराज वर्मा
वैशालीनगर से योगेश साहू
अहिवारा से अरुण गंधर्व
साजा से राजेंद्र पटेल
नवागढ़ से जितेंद्र देशलहरा
राजनांदगांव से मनीष देवांगन
ये भी पढ़ें:
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा
MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट
Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध
Chhattisgarh Election 2023, Johar Chhattisgarh Party Third List, Chhattisgarh Politics, Raipur News, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी तीसरी सूची, छग राजनीति, रायपुर न्यूज