CG Politics: JCCJ का BJP में हो सकता है विलय, अमित जोगी ने शाह से की मुलाकता

CG Politics: सोमवार को अमित जोगी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद JCCJ के बीजेपी में विलय की चर्चा तेज हो गई है।

CG Politics: JCCJ का BJP में हो सकता है विलय, अमित जोगी ने शाह से की मुलाकता

रायपुर। CG Politics: सोमवार को JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे (JCCJ) के बीजेपी में विलय की चर्चा तेज हो गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता अपने भविष्य के कारण विलय चाहते हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं।

इधर, अमित जोगी की गृहमंत्री अतिम शाह से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं कि JCCJ का बीजेपी विलय हो सकता है, हालांकि इस संबंध में पार्टी की ओर अभी को स्‍पष्‍ट बयान नहीं आया है।

80% से अधिक कार्यकर्ता चाहते है BJP में विलय

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के 80 प्रतिशत से अधिक कार्यकर्ता बीजेपी के साथ विलय चाहते हैं। यही वहज है कि दिल्‍ली में अतिम शाह से अमित जोगी की मुलाकात के बाद से यह चचा तेज हो गई। हालांकि अभी पार्टी के कार्यकर्ता अमित जोगी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

BJP से गठबंधन को लेकर अजीत जोगी ने कही थी ये बात

छत्तीसगढ़ में जेसीसीजे के गठन के दौरान पूर्व सीएम अजीत जोगी ने एक बयान देते हुए कहा था कि सूली पर लटका दो, लेकिन बीजेपी को समर्थन नहीं।

उन्‍होंने आठ धार्मिक ग्रंथों को साक्षी मानकर कहा था कि चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े, मैं मृत्यु को गले लगाना अच्छा मानूंगा, बजाय इसके की सांप्रदायिक फासीवादी ताकतों की प्रतीक बीजेपी का सतर्थन करुं।

विधानसभा चुनाव में नहीं खुला खाता

2018 विधानसभा चुनाव के दौरान जोगी कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। पिछले चुनाव में जोगी कांग्रेस को 5 सीटें मिली थी। ले‍किन इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना खाता नही खोल पाई। अमित जोगी ने भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें सिर्फ 4822 वोट ही मिले थे।

ये भी  पढ़ें: 

Cox Distillery Accident News: नौगांव के कॉक्स डिस्टलरी में दर्दनाक हादसा! करंट लगने से 6 लोगों की मौत, तीन ग्वालियर रैफर

Mohammed Shami Arjun Awards: मोहम्मद शमी समेत 26 प्लेयर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

Shahdol News: शहड़ोल से एक बार फिर सामने आया सलाखों से बच्चों को दागने का मामला

MP Mla Training: लोकसभा स्पीकर ने संसदीय शिष्टाचार के दिये टिप्स, कहा— प्लानिंग के साथ विधानसभा में व्यवधान पैदा करने परंपरा चल पड़ी है

Bengaluru Murder Case: बैग में चार साल के बेटे की लाश के साथ बेंगलुरू में गिरफ़्तार हुई स्टार्ट-अप की CEO, गोवा में की हत्या

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article