/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nagar-nigam.jpg)
[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/09/nagar.mp4"][/video]
भोपाल। अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को गांधीनगर के अब्बास नगर में आज सुबह अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने सड़​क पर अवैध तरीके से लगने वाले ठेले और अस्थाई दुकानों को ​हटाया। बताया जा रहा है कि अब्बास नगर रोड चौड़ीकरण के लिए रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। अब्बास नगर रोड को 15 -15 फ़ीट रोड को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जहां पर भी अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे जल्द ही हटाया जाएगा।
दुकानों के शेड हटाने का अल्टीमेटम
नगरनिगम ने कार्रवाई के पहले रोड पर जमी दुकानों के शेड हटाने का अल्टीमेटम दिया । कुछ लोगों ने इस दौरान विरोध भी किया। लेकिन कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों से शेड हटाना भी शुरू कर दिया। नगर निगम की रोड चौड़ीकरण में आ रहें दुकान और मकान को तोड़ने की कार्रवाई जारी है।अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान बैरागढ़ तहसीलदार, नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें