/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jaypees-Doctor-Appointment-Directly-2.webp)
हाइलाइट्स
अब मिलेगा अस्पताल में लंबी लाइन से छुटकारा
फोल नंबर पर करें कॉल, सीधे मिलेगा डॉक्टर से अपॉइंटमेंट
आयुष्मान से अनुबंधित अस्पतालों में ही मिलेगा लाभ
Jaypee's Doctor Appointment Directly: अगर आप भी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए घंटो लाइन में लगते हैं, तो अब आपको इस झंझट से छुटकारा मिलेगा। जी हां आपको बता दें कि आयुष्मान निरामय योजना के तहत मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जेपी अस्पताल के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002332085 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके आप आसानी से डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। साथ ही समय की भी बचत होगी।
ऐसे करें अपॉइंटमेंट बुक
आप इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी बीमारी से संबंधित डॉक्टर की जानकारी ले सकते हैं। साथ ही अपना अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।
इस हेल्पलाइन पर अपना आभा कार्ड और इलेक्ट्रानिक हेल्थ रिकॉर्ड भी बनवा सकते हैं। इसके लिए जेपी अस्पताल में हेल्पडेस्क से इस टोल फ्री नंबर को लिंक किया गया है।
जैसे ही आप कॉल करके डॉक्टर के बारे में पूछेंगे तो जिला अस्पताल की हेल्पलाइन में यह कॉल ट्रांसफर करके डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स कर दिया जाएगा। आपको दिए गए निर्धारित समय पर अस्पताल में अपना टोकन नंबर बताकर इलाज करवा सकेंगे।
ये रहेगा टाइम
इसके लिए जेपी अस्पताल में सुबह 12 से 1 और शाम को 4 से 5 बजे तक का समय बुक किया गया है। इस सुविधा से न केवल लोगों का टाइम बचेगा, बल्कि उन्हें अच्छा इलाज भी मिल पाएगा।
भोपाल और सीहोर के जिला अस्पतालों के लिए ये सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है।
आयुष्मान से अनुबंधित अस्पतालों में ही मिलेगा लाभ
इस व्यवस्था का लाभ सिर्फ आयुष्मान से अनुबंधित अस्पतालों में ही मिल पाएगा। साथ ही इन अस्पतालों के डॉक्टर्स से भी ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने की सुविधा मिलेगी।
आपको अपने करीबी अस्पताल में भी डॉक्टर से इस टोल फ्री नंबर पर अपाइंटमेंट मिल जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: जनता के सुझाव से आएगा MP का बजट: मोहन सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी राय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us