Advertisment

Jaydev Unadkat Hat-Trick Record: मैच के पहले ही ओवर में उनादकट ने रचा इतिहास ! लगाई धमाकेदार हैट्रिक

भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इतिहास रच दिया है, जहां पर सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए हैट्रिक लगाई है।

author-image
Bansal News
Jaydev Unadkat Hat-Trick Record: मैच के पहले ही ओवर में उनादकट ने रचा इतिहास ! लगाई धमाकेदार हैट्रिक

Jaydev Unadkat Hat-Trick Record: इस वक्त की खेल के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर  भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इतिहास रच दिया है, जहां पर सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए हैट्रिक लगाई है।

Advertisment

राजकोट में चल रहा है मुकाबला

आपको बताते चलें कि, सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच राजकोट में मंगलवार से मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। इस मैच में अच्छा खेल दिखाते हुए सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टीम को शानदार शुरूआत की है। बता दें कि, वे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले पहले ही ओवर में किसी भी गेंदबाज ने हैट्रिक नहीं ली है।

जाने कैसा रहा खेल

आपको बताते चलें कि, सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली की बेहद खराब शुरुआत रही. टीम ने 30 ओवरों में 108 रन बनाने के साथ 8 विकेट गंवा दिए. सौराष्ट्र के लिए कप्तान उनादकट ने 30 ओवरों तक के खेल में 6 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 9 ओवरों में 29 रन दिए. उनादकट के साथ-साथ चिराग जानी और प्रेरक मांकड़ ने एक-एक विकेट लिए है।

Ranji Trophy Ranji Trophy 2022 Jaydev Unadkat delhi vs saurashtra jaydev unadkat hat-trick jaydev unadkat hat-trick record jaydev unadkat ranji record jaydev unadkat record delhi vs saurashtra saurashtra vs delhi जयदेव उनादकट जयदेव उनादकट हैट्रिक दिल्ली बनाम सौराष्ट्र सौराष्ट्र बनाम दिल्ली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें