भोपाल। सूडान में फंसे भोपाल के कारोबारी जयंत केवलानी (jayant kewlani News) आज सुबह अपने घर पहुंचे। जयंत से मिलने के लिए पूरा परिवार बेताब था। कारोबारी जयंत केवलानी भोपाल एयरपोर्ट से बाहर निकले तो परिवार खुशी से झूम उठा।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री क्यों करवा रहे 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, जानें कारण
प्रति अति संवेदनशीलता का परिणाम है।
जयंत केवलानी के पिता नरेंद्र केवलानी ने बेटे को गले लगाकर चूमा लिया।वहीं इस मामले में हुज़ूर विधानसभा के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हुज़ूर विधानसभा निवासी जयंत केवलानी जी सकुशल भोपाल लौट आए हैं।
सूडान के भीषण गृहयुद्ध के बीच से भोपाल के बेटे का सकुशल वापस आना ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिक सुरक्षा की प्रतिबद्धता, विदेश मंत्री एस जयशंकर की तीव्र सक्रियता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपने नागरिकों के प्रति अति संवेदनशीलता का परिणाम है।
"नरेंद्र मोदी जिंदाबाद"
सूडान से भारत आए लोगों ने किया भारत सरकार का धन्यवाद साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। pic.twitter.com/JnkbAgHBW9
— Panchjanya (@epanchjanya) April 26, 2023
मैं पूर्ण रूप से समर्पित हूं…
हुज़ूर के हर नागरिक के की सेवा, सुविधा और सुरक्षा के लिए मैं पूर्ण रूप से समर्पित हूं। जयंत के परिवार वालों का विश्वास बरकरार रख पाना मेरे लिए सुखद है। समस्त केवलानी परिवार को बधाई एवं जयंत का अभिनंदन।
सूडान में हिंसा के कारण फंसा भोपाल बैरागढ़ निवासी युवा जयंत केवलानी भारतीय जत्थे के साथ सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया है।
नरेश ज्ञानचंदानी के प्रयासो से पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं श्री दिग्विजय सिंह का
विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील का असर हुआ और भारत सरकार सक्रिय हुई pic.twitter.com/6CK1oO8SME— Naresh Gyanchandani (@nareshgyanchand) April 26, 2023
वहीं 26 अप्रैल को कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने ट्वीट कर कहा कि सूडान में हिंसा के कारण फंसा भोपाल बैरागढ़ निवासी युवा जयंत केवलानी भारतीय जत्थे के साथ सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया है। नरेश ज्ञानचंदानी के प्रयासो से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह का विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील का असर हुआ और भारत सरकार सक्रिय हुई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान
सूडान में चल रहे विवाद के बाद मप्र के लोगों के सुरक्षित लौटने पर सीएम शिवराज ने कहा कि “सबसे पहले मैं नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूं कि मोदी जी है तो मुमकिन है। पहले जब रूस और यूक्रेन के युद्ध में भारत के बच्चे फंस गए थे ,तब मोदी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की थी कि हमारे बच्चे तिरंगा लेकर निकलेंगे तो युद्ध विराम हो जाए और हमारे बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था।
सुरक्षित लाने में सफल होंगे
अब सूडान में जो गृह युद्ध की स्थितियां बनी है , उसमें भी हमारे भाई-बहन फंसे है। हम चिंतित थे,मध्य प्रदेश के लोग भी उनमें थे और हम लगातार केन्द्र सरकार के संपर्क में भी थे। प्रधान मंत्री जी का हृदय से धन्यवाद कि फंसे हुए लोग सकुशल भारत लौट रहे हैं और मध्यप्रदेश के भी 7 लोग सुरक्षित वापस लौटे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बाकि जो लोग अभी रह गए हैं , हम उनको प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में, विदेश मंत्री जी के प्रयासों से सुरक्षित लाने में सफल होंगे।