Advertisment

jayant kewlani News: बीजेपी नेता बोले,सूडान से स्वदेश लौटा अपना जयंत...कांग्रेस ने कहा अपील का हुआ असर

सूडान में फंसे भोपाल के कारोबारी जयंत केवलानी (jayant kewlani News) आज सुबह अपने घर पहुंचे। जयंत से मिलने के लिए पूरा परिवार बेताब था।

author-image
Bansal News
jayant kewlani News: बीजेपी नेता बोले,सूडान से स्वदेश लौटा अपना जयंत...कांग्रेस ने कहा अपील का हुआ असर

भोपाल। सूडान में फंसे भोपाल के कारोबारी जयंत केवलानी (jayant kewlani News) आज सुबह अपने घर पहुंचे। जयंत से मिलने के लिए पूरा परिवार बेताब था। कारोबारी जयंत केवलानी भोपाल एयरपोर्ट से बाहर निकले तो परिवार खुशी से झूम उठा।

Advertisment

कांग्रेस के पूर्व मंत्री क्यों करवा रहे 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, जानें कारण

[caption id="attachment_213224" align="alignnone" width="649"]publive-image भोपाल एयरपोर्ट पर सूडान में फंसे भोपाल के कारोबारी जयंत केवलानी पहुंचे[/caption]

प्रति अति संवेदनशीलता का परिणाम है।
जयंत केवलानी के पिता नरेंद्र केवलानी ने बेटे को गले लगाकर चूमा लिया।वहीं इस मामले में हुज़ूर विधानसभा के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हुज़ूर विधानसभा निवासी जयंत केवलानी जी सकुशल भोपाल लौट आए हैं।

Advertisment

[video width="320" height="564" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-27-at-9.42.30-AM.mp4"][/video]

सूडान के भीषण गृहयुद्ध के बीच से भोपाल के बेटे का सकुशल वापस आना 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिक सुरक्षा की प्रतिबद्धता, विदेश मंत्री एस जयशंकर की तीव्र सक्रियता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपने नागरिकों के प्रति अति संवेदनशीलता का परिणाम है।

Bhopal Hanuman Chalisa Path: कांग्रेस के पूर्व मंत्री क्यों करवा रहे 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, जानें कारण

Advertisment

— Panchjanya (@epanchjanya) April 26, 2023

Delhi Metro Yellow Line: आज येलो लाइन पर देरी से चली मेट्रो! दफ्तर जाने वाले यात्रियों को हुई परेशानी
publive-image
मैं पूर्ण रूप से समर्पित हूं...

हुज़ूर के हर नागरिक के की सेवा, सुविधा और सुरक्षा के लिए मैं पूर्ण रूप से समर्पित हूं। जयंत के परिवार वालों का विश्वास बरकरार रख पाना मेरे लिए सुखद है। समस्त केवलानी परिवार को बधाई एवं जयंत का अभिनंदन।

https://twitter.com/nareshgyanchand/status/1651064519538642944

वहीं 26 अप्रैल को कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने ट्वीट कर कहा कि सूडान में हिंसा के कारण फंसा भोपाल बैरागढ़ निवासी युवा जयंत केवलानी भारतीय जत्थे के साथ सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया है। नरेश ज्ञानचंदानी के प्रयासो से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह का विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील का असर हुआ और भारत सरकार सक्रिय हुई।

Advertisment

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान

सूडान में चल रहे विवाद के बाद मप्र के लोगों के सुरक्षित लौटने पर सीएम शिवराज ने कहा कि “सबसे पहले मैं नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूं कि मोदी जी है तो मुमकिन है। पहले जब रूस और यूक्रेन के युद्ध में भारत के बच्चे फंस गए थे ,तब मोदी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की थी कि हमारे बच्चे तिरंगा लेकर निकलेंगे तो युद्ध विराम हो जाए और हमारे बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था।

सुरक्षित लाने में सफल होंगे
अब सूडान में जो गृह युद्ध की स्थितियां बनी है , उसमें भी हमारे भाई-बहन फंसे है। हम चिंतित थे,मध्य प्रदेश के लोग भी उनमें थे और हम लगातार केन्द्र सरकार के संपर्क में भी थे। प्रधान मंत्री जी का हृदय से धन्यवाद कि फंसे हुए लोग सकुशल भारत लौट रहे हैं और मध्यप्रदेश के भी 7 लोग सुरक्षित वापस लौटे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बाकि जो लोग अभी रह गए हैं , हम उनको प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में, विदेश मंत्री जी के प्रयासों से सुरक्षित लाने में सफल होंगे।

bhopal news madhya pradesh news civil war in sudan jayant kewlani keywords" content="Sudan Crisis violence in sudan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें