Advertisment

Bhopal: भोपाल में जया किशोरी की 'श्रीमद् भागवत कथा' की शुरूआत, सुनने उमड़ी हजारों की भीड़, बंसल न्यूज पर देखें लाईव

Bhopal: भोपाल में जया किशोरी की 'श्रीमद् भागवत कथा' की शुरूआत, सुनने उमड़ी भीड़, बंसल न्यूज पर देखें लाईव Bhopal: Jaya Kishori's 'Shrimad Bhagwat Katha' begins in Bhopal, crowd gathered to listen, watch live on Bansal News

author-image
Bansal News
Bhopal: भोपाल में जया किशोरी की 'श्रीमद् भागवत कथा' की शुरूआत, सुनने उमड़ी हजारों की भीड़, बंसल न्यूज पर देखें लाईव

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) जया किशोरी के आने के बाद आस्था में डूबा दिखाई दे रहा है। बता दें कि भोपाल के भेल स्थित दशहरा ग्राउंड में जया किशोरी की 'श्रीमद् भागवत कथा' की शुरूआत हुई है। कथा को सुनने के लिए हजारों की भीड़ दशहरा मैदान पहुंची है। कथा शुरूआत होंने से पहले भव्य कलश यात्रा नेएक झलक दे दी थी कि ये कथा कितनी भव्य होने वाली है।

Advertisment

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी जी की श्रीमद् भागवत कथा 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भोपाल के दशहरा भेल ग्राउंड में चलेगी। अगर आप इसका लाईव प्रसारण देखना चाहते है तो Bansal News MP CG के Youtube और Facebook से जुड़ जाईए।

बता दें कि 'श्रीमद् भागवत कथा' शुरू होने से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत जम्बूरी मैदान से हुई और दशहरा ग्राउंड पर जाकर खत्म हुई। वहीं बताते चलें कि यात्रा में 5 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई, जिसमें करीब 2100 महिलाओं ने सिर पर कलश रख यात्रा की।

[video width="426" height="240" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-15-at-4.03.51-PM.mp4"][/video]

Advertisment
bhopal jaya kishori bhagvat gita katha dasshara ground
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें