Advertisment

लाखों के बैग पर ट्रोल हुईं जया किशोरी: वीडियो वायरल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कोई साध्वी नहीं, आप भी पैसे कमाएं

Jaya Kishori: लाखों के बैग पर ट्रोल हुईं जया किशोरी: वीडियो वायरल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कोई साध्वी नहीं, आप भी पैसे कमाएं

author-image
Harsh Verma
jaya-kishori

Jaya Kishori: प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और उनके द्वारा लेदर का बैग रखने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोग किसी चीज को ब्रांड देखकर नहीं खरीदते, बल्कि वे वही चीज खरीदते हैं जो उन्हें पसंद आती है।

Advertisment

जया ने बताया कि वे भी सामान्य लोगों की तरह हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के कुछ नियम हैं। इनमें से एक यह है कि वे कभी भी लेदर का इस्तेमाल नहीं करतीं और न ही उन्होंने कभी इसका उपयोग किया है।

यह भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल: छत्तीसगढ़ के इस कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला दीया, जानें कहां से खरीद सकते हैं आप

बैग कस्टमाइज्ड है, उसमें कहीं भी लेदर नहीं: जया

National : भक्त क्यों हुए जया किशोरी से नाराज? किस बात को लेकर जमकर हो रही ट्रोल, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जया किशोरी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि बैग कस्टमाइज्ड है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कस्टमाइज्ड का मतलब है कि इसे अपनी इच्छा के अनुसार बनाया गया है, इसलिए इस पर उनका नाम भी लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी लेदर का उपयोग नहीं किया है और न ही भविष्य में करेंगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1851214464106053753

जया ने यह भी कहा कि जो लोग उनकी कथा में शामिल होते हैं, वे जानते हैं कि वह कभी नहीं कहतीं कि सब कुछ मोह-माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कुछ भी नहीं त्यागा है, तो वह दूसरों से ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हैं?

मैं युवाओं से कहती हूं कि वे पैसे कमाएं: जया

जया किशोरी ने कहा कि वह पहले दिन से ही यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि वह कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हैं। उन्होंने खुद को एक सामान्य लड़की बताया, जो एक सामान्य परिवार में रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को भी यही सलाह देती हैं कि वे मेहनत करें, पैसे कमाएं, अच्छी जिंदगी बिताएं और अपने सपनों को पूरा करें।

क्रिश्चियन डायर ब्रांड का बैग रखने पर विवाद

Christian Dior

हाल ही में जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रॉली और हैंड बैग लिए हुए दिखाई दे रही हैं। कहा जा रहा है कि उनका यह बैग क्रिश्चियन डायर ब्रांड का है, जिसकी कीमत एक बुलेट बाइक के बराबर है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: क्या लेडी IPS ने पैसे लेते पूर्व CM Uma Bharti को किया था अरेस्ट, दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें