Jaya Kishori: प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और उनके द्वारा लेदर का बैग रखने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोग किसी चीज को ब्रांड देखकर नहीं खरीदते, बल्कि वे वही चीज खरीदते हैं जो उन्हें पसंद आती है।
जया ने बताया कि वे भी सामान्य लोगों की तरह हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के कुछ नियम हैं। इनमें से एक यह है कि वे कभी भी लेदर का इस्तेमाल नहीं करतीं और न ही उन्होंने कभी इसका उपयोग किया है।
यह भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल: छत्तीसगढ़ के इस कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला दीया, जानें कहां से खरीद सकते हैं आप
बैग कस्टमाइज्ड है, उसमें कहीं भी लेदर नहीं: जया
जया किशोरी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि बैग कस्टमाइज्ड है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कस्टमाइज्ड का मतलब है कि इसे अपनी इच्छा के अनुसार बनाया गया है, इसलिए इस पर उनका नाम भी लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी लेदर का उपयोग नहीं किया है और न ही भविष्य में करेंगी।
2 लाख के हैंडबैग कॉन्ट्रोवर्सी पर कथावचक जया किशोरी ने दी सफाई, मैंने कभी लेदर बैग…
#LeatherBag #JayaKishori #ViralVideo #BagControversy pic.twitter.com/GPgdWisdq3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 29, 2024
जया ने यह भी कहा कि जो लोग उनकी कथा में शामिल होते हैं, वे जानते हैं कि वह कभी नहीं कहतीं कि सब कुछ मोह-माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कुछ भी नहीं त्यागा है, तो वह दूसरों से ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हैं?
मैं युवाओं से कहती हूं कि वे पैसे कमाएं: जया
जया किशोरी ने कहा कि वह पहले दिन से ही यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि वह कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हैं। उन्होंने खुद को एक सामान्य लड़की बताया, जो एक सामान्य परिवार में रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को भी यही सलाह देती हैं कि वे मेहनत करें, पैसे कमाएं, अच्छी जिंदगी बिताएं और अपने सपनों को पूरा करें।
क्रिश्चियन डायर ब्रांड का बैग रखने पर विवाद
हाल ही में जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रॉली और हैंड बैग लिए हुए दिखाई दे रही हैं। कहा जा रहा है कि उनका यह बैग क्रिश्चियन डायर ब्रांड का है, जिसकी कीमत एक बुलेट बाइक के बराबर है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें: क्या लेडी IPS ने पैसे लेते पूर्व CM Uma Bharti को किया था अरेस्ट, दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?