Jaya Kishori: प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और उनके द्वारा लेदर का बैग रखने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोग किसी चीज को ब्रांड देखकर नहीं खरीदते, बल्कि वे वही चीज खरीदते हैं जो उन्हें पसंद आती है।
जया ने बताया कि वे भी सामान्य लोगों की तरह हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के कुछ नियम हैं। इनमें से एक यह है कि वे कभी भी लेदर का इस्तेमाल नहीं करतीं और न ही उन्होंने कभी इसका उपयोग किया है।
यह भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल: छत्तीसगढ़ के इस कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला दीया, जानें कहां से खरीद सकते हैं आप
बैग कस्टमाइज्ड है, उसमें कहीं भी लेदर नहीं: जया
जया किशोरी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि बैग कस्टमाइज्ड है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कस्टमाइज्ड का मतलब है कि इसे अपनी इच्छा के अनुसार बनाया गया है, इसलिए इस पर उनका नाम भी लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी लेदर का उपयोग नहीं किया है और न ही भविष्य में करेंगी।
2 लाख के हैंडबैग कॉन्ट्रोवर्सी पर कथावचक जया किशोरी ने दी सफाई, मैंने कभी लेदर बैग…
#LeatherBag #JayaKishori #ViralVideo #BagControversy pic.twitter.com/GPgdWisdq3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 29, 2024
जया ने यह भी कहा कि जो लोग उनकी कथा में शामिल होते हैं, वे जानते हैं कि वह कभी नहीं कहतीं कि सब कुछ मोह-माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कुछ भी नहीं त्यागा है, तो वह दूसरों से ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हैं?