Jaya Kishori Glowing Skin Care Tips: आज हम आपको जया किशोरी की खूबसूरती का वो राज बताने वाले हैं, जिसे वो बचपन से इस्तेमाल करती आ रही हैं वो भी बिना किसी क्रीम-पाइडर के।
अगर आप भी जया किशोरी (Jaya Kishori) जैसी बेदाग और निखरी त्वचा चाहते हैं तो एक बार इस नुस्खे को जरूर अपनाएं, क्योंकि अगर एक बार आजमा लिया तो फिर आप भी बस इसी नुस्खो का इस्तेमाल करने लगेंगे।
क्या है वो खास चीज?
इंटरव्यू में जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बताया कि वे रोज बेसान में दही मिलाकर चेहरे पर लगती हैं। हालांकि, इसके साथ-साथ खूबसूरत स्किन के लिए अच्छी डाइट और अंदर से खुश रहना भी जरूरी है।
कितना फायदेमंद है बेसन और दही?
बेसन
बता दें कि बेसन का इस्तेमाल करने से अलग प्राचीन समय से ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी किया जाता रहा है। बेसन चेहरे से एक्सेस ऑयल दूर करने, टैनिंग से छुटकारा दिलाने, स्किन की रंगत को निखारने, कील-मुंहासों संग त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियों में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, दही के साथ ये फायदे और अधिक बढ़ जाते हैं।
दही
दही स्किन की मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में असरदार है, इसे चेहरे पर लगाने से स्किन बेहतर ढंग से हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रहती है। दही चेहरे से दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। वहीं, बेसन के साथ दही का इस्तेमाल ड्राई और ऑयली दोनों स्किन टाइप के लिए बेहतर हो जाता है।
घर पर बनायें जया किशोरी जैसा फेसवॉश
खट्टी छाछ या दही के पानी में दो चम्मच बेसन, चौथाई चम्मच हल्दी मिक्स कर लें।
– अगर आपकी स्किन ऑइली है तो इस मिक्सचर में टमाटर का रस मिला लें।
– अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, तो आप टमाटर के बजाय नींबू के रस का इस्तेमाल करें।
– इस पेस्ट को लगाने से पहले कच्चे दूध से चेहरे और गरदन को साफ करें।
– कच्चा दूध एक अच्छा क्लिंजर है।
– इसके बाद दही और बेसन का मिक्सचर एक समान लेयर में चेहरे और गरदन पर लगाएं।