Advertisment

Jaya Bachchan: बिना शादी भी मां बन जाएं तो... ! वेटरेन एक्ट्रेस जया ने नातिन नव्या को लेकर दिया ऐसा बयान

author-image
Bansal News
Jaya Bachchan: बिना शादी भी मां बन जाएं तो... !  वेटरेन एक्ट्रेस जया ने नातिन नव्या को लेकर दिया ऐसा बयान

Entertainment News: जया बच्चन और नातिन नव्या नवेली की बॉन्डिंग जहां पर सोशल मीडिया पर छाई रहती है हाल ही में वेटरेन एक्ट्रेस ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के लिए ऐसा बयान जारी किया कि, सोच में डाल दें।

Advertisment

जानें जया बच्चन ने क्या कही बात

यहां पर पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बात करते हुए, जया ने बयान में कहा कि, जया ने यह भी कहा, 'हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके.' फिजिकल आस्पेक्ट को 'बहुत जरूरी' बताते हुए, जया ने कहा कि एक रिलेशनशिप 'लव, फ्रेश एयर और एडजेस्टमेंट' पर नहीं टिक सकता. वह यह भी कहती हैं कि उसे नव्या नवेली नंदा के 'बिना शादी के बच्चा' होने से कोई प्रॉब्लम नहीं है।"लोगों को मेरे ये कहने पर आपत्ति होगी लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कम्पैटिबिलिटी भी बहुत जरूरी है, हमारे समय में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे लेकिन आज की जनरेशन करती है और क्यों नहीं? क्योंकि यह भी लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप के लिए जरूरी है।

जानें आगे और क्या कहा

आगे जया बच्चन ने कहा कि,  " हम कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद भी यंग जनरेशन, श्वेता की जनरेशन, नव्या की एक अलग बॉलगेम है, लेकिन वे उस एक्सपीरियंस से गुजरने पर ग्लिट फील करेंगे और मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है. यह ठीक है और फिर आप चालाकी से काम करते हैं. अगर आपके बीच फीजिकल रिलेशन थे और आपको लगता है कि फिर भी, मेरा रिश्ता नहीं चल पाया तो आप इसके बारे में नाइस हो सकते हैं."

Bollywood news जया बच्‍चन jaya bachchan Jaya Bachchan Latest Photos navya naveli nanda Navya Naveli Nanda Latest Photos जया बच्चन लेटेस्ट फोटो नव्या नवेली नंदा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें