Advertisment

जया बच्चन की मां के निधन की खबर अफवाह: इंदिरा भादुड़ी रीढ़ में फ्रैक्चर के कारण हॉस्पिटल में एडमिट,केयर टेकर ने बताया सच

Amitabh Bachchan Mother In Law Indira Bhaduri: बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की

author-image
Aman jain
Amitabh Bachchan Mother In Law Indira Bhaduri

Amitabh Bachchan Mother In Law Indira Bhaduri

Amitabh Bachchan Mother In Law Indira Bhaduri: बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी केयर टेकर बबली, ने जानकारी दी है कि इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनके निधन की खबरें पूरी तरह से असत्‍य और गलत हैं।

बंसल न्‍यूज से बात-चीत के दौरान जया बच्‍चन के बहनोई और वरिष्‍ठ अभिनेता राजीव वर्मा ने बताया कि मां ठीक हैं और उनके निधन की खबरें अफवाह हैं। वृद्धावस्था के कारण उन्‍हें थोड़ी दिक्‍कत हुई है, जिससे उन्‍हें दिखाने के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।

तबीयत बिगड़ने पर आए अमिताभ और अभिषेक

सास की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक (Indira Bhaduri) बच्चन के साथ देर रात भोपाल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि अपनी मां की देखभाल के लिए जया बच्चन भी भोपाल पहुंच गई हैं। अमिताभ बच्चन और परिवार के अन्य सदस्य भी इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri) को देखने के लिए चार्टर्ड प्लेन से भोपाल आने वाले हैं।

Advertisment

दरअसल, बुधवार दोपहर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 94 वर्षीय इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। इस अफवाह के फैलने के बाद, उनकी केयर टेकर बबली ने मीडिया से बात की और इन खबरों को पूरी तरह से गलत और अफवाह करार दिया।

यह भी पढ़ें- चलती एम्बुलेंस में जारी रही झाड़फूंक: कोबरा सांप के डसने पर तांत्रिक मामा करता रहा इलाज का नाटक,वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

केयर टेकर ने बताया सच (Amitabh Bachchan Mother In Law Indira Bhaduri)

केयर टेकर बबली ने कहा, "वो ठीक हैं, उनकी रीढ़ की हड्डी में थोड़ा फ्रैक्चर आया है, इसलिए वो अस्पताल में भर्ती हैं। वो खाना-पीना खा रही हैं और बातचीत (Amitabh Bachchan mother in law) भी कर रही हैं।"

Advertisment

अभिषेक और जया के मिलने आने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं मालूम, लेकिन मिलने तो आएंगे ही ना, अपने तो सभी आते हैं।" हालांकि, किस अस्पताल में भर्ती हैं, इस बारे में उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया।

भोपाल में यहां रहती हैं इंदिरा

इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले रहती हैं। उनके पति तरुण भादुड़ी, पत्रकार और लेखक थे, जिन्होंने कई अखबारों में काम किया (Amitabh Bachchan mother in law) था।

तरुण भादुड़ी का 1996 में निधन हो गया था। जया बच्चन के माता-पिता का मध्य प्रदेश से गहरा संबंध रहा है और उनका जन्म भी भोपाल में हुआ था। जया बच्चन की दो बहनें हैं, रीता और नीता। रीता की शादी अभिनेता राजीव वर्मा से हुई थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Aish- Abhi Divorce: निम्रत कौर से अफेयर के बीच ऐश्वर्या राय की फैमिली फोटो से गायब हुए अभिषेक बच्चन, तलाक की खबरें तेज!

bhopal news big breaking big breaking news #jaya bacchan Amitabh bachchan भादुड़ी Amitabh Bachchan mother in law Bachchan family reach Bhopal Indira Bhaduri जया बच्चन की मां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें