Advertisment

jay shah: बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने एशिया कप 2023 के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा

author-image
Bansal News
jay shah: बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने एशिया कप 2023 के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा

jay shah: हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2022 के बाद चर्चा थी कि शेड्यूल के अनुसार, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे। जिसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे कि क्या भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी। इस पर एशिआई क्रिकेट कॉन्सिंल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि एशिया कप 2023 का आयोजन एक न्यूट्रल जगह पर होगा। ये फैसला मंगलवार को हुए BCCI के 91वें सलाना बैठक में लिया गया है।

Advertisment

टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी

एशिआई क्रिकेट कॉन्सिंल के अध्यक्ष औरबीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि एशिया कप के लिए तटस्थ स्थान का चुनाव नहीं हुआ है और हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, "यह सरकार है जो हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है, इसलिए हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए, यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा। "

बता दें कि कुछ महीनें पहले जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान अगले तीन सालों में दो बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा। पहला 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट का एशिया कप और फिर 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी। बीसीसीआई द्वारा एक तटस्थ स्थान की घोषणा करने के साथ ही एक लंबे दशक के बाद पाकिस्तान में बड़े टूर्नामेंट्स के मेजबानी पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि PCB और उनके अधिकारियों का इसपर प्रतिक्रिया देते है। अंत में बताते चलें कि भारत 2006 के बाद से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गया है।

Advertisment
india Pakistan BCCI bcci news india vs pakistan India Vs Pakistan news IND vs PAK jay shah asia cup asia cup 2023 ind vs pak news india not to tour pakistan jay shah news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें