Advertisment

Jay Shah: ICC में जय शाह की पहुंच बढ़ी, मिली ये नई जिम्मेदारी

author-image
Bansal News
Jay Shah: ICC में जय शाह की पहुंच बढ़ी, मिली ये नई जिम्मेदारी

Jay Shah: बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह को अब नई जिम्मेदारी मिली है। अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति का अध्यक्ष चुना गया है। बता दें कि Finance and Commercial Affairs की समिति ICC के प्रमुख नीतिगत निर्णय लेती है जो बोर्ड के बाद वैश्विक निकाय की दूसरी सबसे शक्तिशाली इकाई है।

Advertisment

दरअसल, 19 मार्च, 2022 को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में जय शाह को सर्वसम्मति से चुना गया था। वहीं इस साल 11 अप्रैल को आईसीसी क्रिकेट समिति में शामिल होने के तुरंत बाद, जय शाह शनिवार को आईसीसी वित्त और आईसीसी वित्त के लिए निर्विरोध चुने गए है।

जय शाह को सदस्य बोर्ड प्रतिनिधि के रूप में ICC वित्त और वाणिज्यिक मामलों (ICC F&CA) समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। दरअसल, आईसीसी क्रिकेट समिति आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की एक उप-समिति है। ICC F&CA समिति न केवल ICC के वार्षिक बजट पर निर्णय लेती है, बल्कि वह समिति भी है जो किसी विशेष चक्र के लिए राजस्व साझाकरण मॉडल, प्रायोजन और विभिन्न अधिकार सौदों का निर्धारण करती है। इसे सबसे महत्वपूर्ण समिति कहा जाता है।

बता दें कि मेलबर्न में इस सप्ताह के अंत में आईसीसी बोर्ड की बैठक के लिए जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के नेतृत्व में बीसीसीआई की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। ESPNcricinfo के अनुसार, धूमल मुख्य कार्यकारी समिति के सदस्य होंगे। ICC बोर्ड ने सर्वसम्मति से ग्रेग बार्कले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में दूसरे दो साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना है। शनिवार को आईसीसी  की तरफ से इस बात की घोषिणा की गई। ग्रेग बार्कले का निर्विरोध चुनाव किया गया था और बोर्ड ने अगले दो वर्षों तक अध्यक्ष के रूप ग्रेग बार्कले के काम का पूर्ण समर्थन दिया।

Advertisment
BCCI cricket news T20 World Cup ICC Latest Updates jay shah Roger Binny F&CA head
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें