Jay Shah: भारत के जय शाह (Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। ICC ने बताया कि शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। शाह 1 दिसंबर को चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। जय शाह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं। आईसीसी के नियमानुसार, जय शाह को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा। यानी अब BCCI को अपना नया सचिव बनाना होगा।
Breaking News: ICC के नए बॉस बने जय शाह@ICC @JayShah#jayshah #Cricket #ICCChairman #ICC #chairman pic.twitter.com/ihn3TjDzPx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 27, 2024
बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा
ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे। वह 2020 से इस पद पर थे। नवंबर में वह अपना पद छोड़ेंगे।
जय शाह ही थे इकलौते उम्मीदवार
ICC चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख आज (27 अगस्त) ही थी। जय शाह के अलावा पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं भरा। जिस कारण शाह को निर्विरोध ICC चेयरमैन चुन लिया गया। शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं।
शाह ने कहा- चेयरमैन चुनने के लिए धन्यवाद
जय शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘मुझे ICC का चेयरमैन चुनने के लिए सभी का धन्यवाद। मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करते रहूंगा। फिलहाल क्रिकेट के मल्टिफल फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाऊंगा।’
शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। इसे हम ओलिंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।’
ICC के 5वें भारतीय चीफ होंगे जय शाह
शाह (Jay Shah) से पहले 4 भारतीय दिग्गज ICC चीफ का पद संभाल चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2000 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC के चेयरमैन रहे। 2015 से पहले ICC चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था। अब इसे चेयरमैन कहा जाने लगा।
एक दिसंबर को पद संभालते ही जय शाह ICC प्रेसिडेंट बनने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। 35 साल के शाह ICC के सबसे युवा चेयरमैन भी बनेंगे।
नए बीसीसीआई सचिव पद की दौड़ में रोहन जेटली सबसे आगे
जय शाह को अब BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा, अब ICC और BCCI में एक साथ 2 पद नहीं संभाल सकते हैं। मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार अब बीसीसीआई के नए सचिव पद पर रोहन जेटली के नाम की चर्चा हो रही है। रोहन वर्तमान में दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। सूत्रों ने बताते हैं रोहन जेटली BCCI सचिव पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।
ये भी पढ़ें: Women T20 World Cup: वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी