Advertisment

Jawhar Sircar: ममता के मनाने पर भी नहीं माने जवाहर सरकार, कहा- इस्तीफे से पीछे हटना संभव नहीं

Jawhar Sircar: ममता के मनाने पर भी नहीं माने जवाहर सरकार, कहा- इस्तीफे से पीछे हटना संभव नहीं, सीएम को लिखा पत्र

author-image
BP Shrivastava
Jawhar Sircar

Jawhar Sircar: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल एंड हॉस्पीटल (RG Kar Medical and Hospital) की घटना के विरोध में टीएमसी (TMC) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके बाद सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई।
सूत्रों बताते हैं, इस्तीफे के फैसले की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) को फोन किया। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और ममता बनर्जी ने जवाहर सरकार की राय सुनी।

Advertisment

CM ममता और जवाहर सरकार की फोन परा लम्बी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) ने सीएम ममता बनर्जी से कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है, इससे पीछे हटना अब संभव नहीं है। फोन कॉल के बाद भी जवाहर सरकार अपने फैसले पर अडिग हैं। जवाहर सरकार का कहना है कि सीएम कोलकाता मामले में हस्तक्षेप करें और डॉक्टर्स से चर्चा शुरू करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) ने मख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि लोगों को हल्के में कतई नहीं लिया जाना चाहिए। बताते हैं जवाहर सरकार 11 सितंबर को दिल्ली जाने वाले हैं और 12 सितंबर को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

जवाहर सरकार ने CM ममता को लिखा पत्र

इससे पहले टीएमसी के सांसद जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) ने मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लेटर लिखकर कहा था कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता और राजनीति छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार (TMC) से उनका मोहभंग हो गया है, क्योंकि ऐसा महसूस होता है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार और नेताओं के एक वर्ग के बल प्रयोग की रणनीति के प्रति बिल्कुल भी चिंतित नहीं है।

Advertisment

publive-image

जानें पत्र में क्या लिखा?

जवाहर सरकार(Jawhar Sircar)  ने CM ममता बनर्जी के पत्र में लिखा- आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में हुई भयावह घटना के बाद एक महीने तक मैंने धैर्यपूर्वक पीड़ा सही और उम्मीद कर रहा था कि आप (ममता बनर्जी) अपनी पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सीधे चर्चा करेंगी। ऐसा नहीं हुआ और राज्य सरकार अब जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है, वह बहुत अपर्याप्त हैं और काफी देरी से उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत: दमोह में मंदिर में भंडारे के लिए गई थी; किनारे की मिट्टी ढहने से हादसा

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में 25 फीट की गणेश प्रतिमा गिरी, जर्जर सड़क और गड्ढों की वजह से गिरी मूर्ती, शिंदे छावनी में होनी थी स्थापना

Advertisment

TMC Mamata Banerjee ममता बनर्जी कोलकाता रेप केस Jawhar Sircar जवाहर सरकार कोलकाता मर्डर केस राज्यसभा सांसद Jawhar Sircar का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें