Advertisment

Jawan Teaser Release Date: जानें कब रिलीज होगा जवान का टीजर, खास मेहमान से होगी पहचान

एक्शन -थ्रिलर फिल्म से दर्शकों को खुश करने के लिए किंग शाहरुख खान जवान मूवी लेकर आ रहे है। इसके टीजर की डेट वायरल हुई है।

author-image
Bansal News
Jawan Teaser Release Date: जानें कब रिलीज होगा जवान का टीजर, खास मेहमान से होगी पहचान

नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Teaser Release Date: पठान की धमाकेदार सफलता के बाद एक बार फिर अपने एक्शन -थ्रिलर फिल्म से दर्शकों को खुश करने के लिए किंग शाहरुख खान जवान मूवी लेकर आ रहे है। इसके टीजर की डेट वायरल हुई है।

Advertisment

इन दो डेट्स में फंसा टीजर

आपको बताते चलें कि, यहां पर फिल्म के मेकर्स ने जवान के टीजर डेट को लेकर खुलासा किया है। इसमें मेकर्स ने कहा कि, 7 जुलाई या 15 जुलाई को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस खबर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर यह भी है कि जवान के रिलीज से ठीक दो महीने पहले इसका प्रमोशन शुरू होगा।

बता दें कि, हाल ही में 25 जून को 'आस्क एसआरकेसेशन रखा था। इस दौरान एक्टर ने पूरे 31 मिनट तक अपने फैंस से बातें की थी। इसी बीच एक फैन एक्टर से जवान के टीजर के बारे में पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था- , "हम सब कुछ ठीक करने में लगे हुए हैं चिंता न करें, सब कुछ जल्द ही मैनेज हो जाएगा...#जवान।

ग्रेंड होगा टीजर का धमाका

आपको बताते चलें कि, चेन्नई में जवान का टीजर लॉन्च करने के लिए एक खास को मेहमान लाने की तैयारी में हैं। खबरों के अनुसार पठान के बाद शाह रुख एक और ब्लॉकबस्टर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जवान के बाद सलमान खान की टाइगर 3 में कैमियो रोल करते नजर आएंगें।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-

72 Hoorain Trailer Out: आम आदमी के ब्रेनवॉश करने की कहानी, रिजेक्शन के बाद जारी हुआ ट्रेलर

Chhattisgarh Tourism: मानसून के समय सिद्ध खोल झरना बना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

Bollywood news Nayanthara Shahrukh Khan Atlee Jawan Teaser Jawan Teaser Launch Vijay Setupathi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें