Advertisment

Jawan Free Ticket: इन दो दिनों में मिलेगी जवान की बाय वन गेट वन फ्री टिकट, फैंस को दिया खास तोहफा

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) अपनी फिल्म जवान की सफलता को लेकर इन दिनों चर्चा में है।

author-image
Bansal News
Jawan Free Ticket: इन दो दिनों में मिलेगी जवान की बाय वन गेट वन फ्री टिकट, फैंस को दिया खास तोहफा

Jawan Free Ticket: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) अपनी फिल्म जवान की सफलता को लेकर इन दिनों चर्चा में है वहीं पर फैंस को जवान के मेकर्स ने और खास तोहफा दिया है। जहां पर आने वाले दो दिनों में फिल्म के टिकट फ्री मिलेगें तो वहीं पर यह ऑफर बेहद ही शानदार बताया जा रहा है।

Advertisment

एक के साथ एक फ्री टिकट

आपको बताते चलें, इस खास प्रकार की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है जिसमें बताया कि, जवान की टिकट बाय वन गेट वन फ्री हो गई है. यानी एक टिकट के साथ दूसरी टिकट मुफ्त है. यह फ्री टिकट सिर्फ बुक माय शो पर मौजूद है। इतना ही नहीं इस प्रकार का यह ऑफर आने वाले तीन दिनों के लिए वैलिड रहेगा, जो 29 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक जवाब की एक टिकट पर दूसरी टिकट फ्री है।

Image

जानिए कितना रहा फिल्म का कलेक्शन

यहां पर जवान के कलेक्शन को लेकर बात करें तो, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुखान की जवान ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जबकि दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई करके नया कीर्तिमान दर्ज किया है। 21वें दिन शाहरुख खान की जवान ने केवल 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में जवान की कमाई 576.23 करोड़ हो गया है।

Advertisment

king Khan

इसके अलावा फिल्म का क्रेज दुनियाभर में अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है जो बेहद ही काबिले तारीफ बताया जा रहा है। किंग खान की फिल्म जवान, पठान के बाद सबसे बड़ी धमाकेदार फिल्म साबित हुई है।

buy one get one free,jawan buy one get one free, jawan ticket, jawan free ticket,jawan ticket price,jawan box office collection,jawan blockbuster,jawan earning,jawan budget, shah rukh khan,

Shah Rukh Khan Jawan Box Office Collection jawan ticket buy one get one free jawan blockbuster jawan budget jawan buy one get one free jawan earning jawan free ticket jawan ticket price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें