Advertisment

Jawan Box Office Collection: 'जवान' फिल्म ने तोड़ा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड, 3 दिन में ही कर ली इतनी कमाई

Jawan: किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। भारत में SRK...

author-image
Bansal News
Jawan Box Office Collection: 'जवान' फिल्म ने तोड़ा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड, 3 दिन में ही कर ली इतनी कमाई

Jawan Box Office Collection: किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। भारत में SRK की फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई शुरू कर दी है।

Advertisment

वहीं पड़ोसी देशों में भी 'जवान' का बेहद क्रेज दिख रहा है। बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में शाहरुख की फिल्म का क्रेज ऐसा है कि थिएटर्स में टिकट मिलने मुश्किल हो गए हैं।

वर्ल्ड वाइड भी सॉलिड ग्रोथ की हासिल

शाहरुख की फिल्म का बांग्लादेश में रिलीज होना ही एक ऐतिहासिक घटना है। बांग्लादेशी थिएटर्स में पहली बार कोई भारतीय फिल्म, अपनी ग्लोबल रिलीज वाले दिन ही थिएटर्स में पहुंची है।

फिल्म की डिमांड ऐसी है कि ढाका के एक बड़े मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर सिनेमाज की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। जिसके बाद थिएटरस के टिकट काउंटर पर लंबी लाइने लग गई।

Advertisment

वहीं नेपाल में भी 'जवान' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख की ही बॉलीवुड फिल्म 'पठान' को पीछे छोड़ सकती है। श्रीलंका में भी 'जवान की शुरुआत जोरदार हुई है और शुक्रवार को वहां भी फिल्म के शोज में जमकर भीड़ जुटी।

भारतीय सुपरस्टार शाहरुख के इस क्रेज को देखते हुए ही इस बार 'जवान' पड़ोसी देशों में भी ग्लोबल रिलीज के साथ ही थिएटर्स में पहुंची है।

तोड़ा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड

पहले ही दिन फिल्म बेजोड़ कमाई कर बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। शनिवार के बाद 'जवान' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 201 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 'जवान' ने 'गदर 2' और 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Advertisment

हिंदी फिल्मों के इतिहास में अबतक तीसरे दिन की सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड 'गदर 2' के नाम था। साथ ही रिलीज के पहले शनिवार का सबसे ज्यादा कलेक्शन शाहरुख की 'पठान' के नाम था, अब ये दोनों ही रिकॉर्ड 'जवान' के नाम हैं।

वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ पार 

शनिवार को सिर्फ हिंदी में ही 'जवान' की कमाई 65 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई। शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म अब रिलीज के तीसरे दिन और पहले शनिवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने शनिवार को वर्ल्ड वाइड भी सॉलिड ग्रोथ हासिल की है।

तीसरे दिन का वर्ल्ड वाइड टोटल कलेक्शन 125 करोड़ से ज्यादा का नजर आया। फिल्म ने तीन ही दिन में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक

CG News : रुक-रुक कर हो रही बारिश है फैसलों के लिए रामबाण, मानसून की वापसी से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर

Jara Hatke: छत्तीसगढ़ में अनोखी अदालत, जहां मिलती है देवताओं को सजा, जानिए खबर

Neymar: नेमार, पेले को पछाड़कर ब्राज़ील के सर्वकालिक पुरुष रिकॉर्ड स्कोरर बन गए

CG News : गरीब हिंदुओं का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों ने परिवार की कराई घर वापसी

jawan, jawan movie, jawan box office collection, shah rukh khan, jawan movie collection, jawan movie record 

jawan Shah Rukh Khan Jawan Movie Jawan Box Office Collection jawan movie collection jawan movie record
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें