भोपाल। बाल संवारने का डेमोस्ट्रेशन Javed Habib Viral Video (Rameshvar Sharma) देते वक्त महिला के सिर पर थूकने वाले हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को लेकर भाजपा के हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान दिया है। हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि थूकने वालो के दुकान की सीढ़ी भी मत चढ़ो हिन्दुओ, और जो तुम पर थूके तुम उनपर थूको।
आप को बता देें कि एक दिन पहले जावेद हबीब का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एक महिला के बाल संवारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बाल संवारते हुए जावेद हबीब उस महिला के बालों पर थूक देते हैं। साथ ही कहते है कि मेरे थूक में जान है। महिला ने इस हरकत पर आपत्ति ली। मामले में जावेद हबीब के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है।
Advertisements