हाइलाइट्स
- बस में कुल 45 यात्री सवार थे और वह जौनपुर शहर की ओर जा रही थी
- घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है
- हादसे में दो पुरुष और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई
Jaunpur Bus Accident Tragedy: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिवगुलामगंज हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की पूरी जानकारी
यह हादसा सुबह 8:40 बजे के करीब हुआ। बस में कुल 45 यात्री सवार थे और वह जौनपुर शहर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस अचानक अपनी लेन से फिसलकर सड़क की दूसरी पटरी पर जा पहुंची, जहां वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया।
मृतकों में दो पुरुष और तीन महिलाएं
हादसे में दो पुरुष और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण तपिश कुमार सिंह और सीओ सदर परमानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
UP BIHAR में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर: दोनों राज्यों में हुआ समझौता, अब पूरे बिहार में जाएंगी UP रोडवेज की बसें
उत्तर प्रदेश और बिहार, बिहार से यूपी की तरफ़ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अब दोनों राज्यों के बीच सरकारी बसों के आवागमन को मंजूरी मिल गई है। इससे ये होगा कि अब दोनों राज्यों के यात्री सरकारी बसों में एक दूसरे राज्य़ों में यात्रा कर सकेंगे। पढ़ने के लिए क्लिक करें