भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा स्पिनर जिसने आज के दिन ऐसा कारनामा किया था जिसे ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम के खिलाफ करने की कोई सोच भी नहीं सकता था। जसु पटेल ने 20 दिसंबर 1959 में एक पारी में 9 विकेट लेकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में जसु पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ही जीत हासिल की थी। जसु पटेल ने पहली पारी में 9 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया था। भारत ने पारी और 119 की बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीत का आगाज किया था।
1830 - ब्रिटेन, फ्रांस, आस्ट्रिया और रूस ने बेल्जियम को मान्यता प्रदान की थी।
1924 - जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की जेल से रिहाई हुई थी।
1959 - भारतीय गेंदबाज जासू पटेल ने कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन देकर नौ विकेट लिए थे।
1985 - तिरूपति बालाजी मंदिर में भगवान वैंकटेश्वर को 5.2 करोड रुपये की कीमत वाला हीरा जडित मुकुट चढाया गया था।
1990 - भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमले न करने पर सहमत हुए थे।


/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें