Advertisment

JASPRIT BUMRAH: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंने पर बोले बुमराह, कहा- मैं बहुत दुखी हूं

author-image
Bansal news
JASPRIT BUMRAH: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंने पर बोले बुमराह, कहा- मैं बहुत दुखी हूं

JASPRIT BUMRAH: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए है। टीम से बाहर होंने की जानकारी बीसीसीआई ने एक दिन पहले ही दी थी। गौरतलब है कि पीठ की चोट से बुमराह पीड़ित है यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप  में वो नहीं खेलेंगे। इससे पहले चोट के कारण बुमराह एशिया कप-2022 भी नहीं खेल सके थे। चोट के कारण इस मेगा इवेंट से बाहर होने के बाद अब बुमराह ने अपना दर्द बयां किया है। वो विश्व कप न खेल पाने पर व्यतिगत रूप से बहुत दुखी है।

Advertisment

बुमराह ने ये कहा

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंने पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर अपनी दुख बताया है। उन्होंने लिखा- ''मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा।''

https://twitter.com/Jaspritbumrah93/status/1577173850487685125?s=20&t=mVg2TQ44b3h5tyvjoZHuVA

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को बहुत खलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आ रही है। वहीं बुमराह के बाहर हो जाने से टीम में कोई भी डेथ स्पेशलिस्ट नहीं रहने वाला। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का उपचार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रहा है।

Advertisment
T20 World Cup jasprit bumrah Team india Indian Pacer Bumrah Jasprit Bumrah Injury Jasprit Bumrah Tweet Team India World Cup Squad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें