नई दिल्ली। Jasprit Bumrah & Shreyas Iyer Injury Update आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों के बीच क्रिकेट के फैंस के लिए दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर (BCCI) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने की जानकारी दी है। कहां- वे जल्द ही चोट से उबर आएगे।
6 हफ्ते रिहैब शुरू करेगें बुमराह
यहां पर बात करें तो, बुमराह काफी समय से चोट से जूझ रहे है जहां पर खिलाड़ी बुमराह की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और अब उन्हें दर्द से राहत मिल गई है। जिसके साथ ही अ बुमराह सर्जरी के 6 सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू कर सकते है। वहीं पर बताया कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बुमराह अपना रिहैब मैनेजमेंट शुरू कर दिया है।
श्रेयर अय्यर की तबीयत में सुधार
आपको बताते चलें कि, श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट को लेकर भी बीसीसीआई ने जानकारी दी है। बता दें कि अय्यर की अगले हफ्ते सर्जरी होनी है और फिर 2 हफ्ते तक वो रेस्ट पर रहेंगे और फिर एनसीए से जुड़ेंगे।