/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-03-15-at-16.17.26.jpeg)
Image source: twitter@Jaspritbumrah93
Jasprit Bumrah Wedding With Sanjana Ganesan: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ सोमवार 15 मार्च को सात फेरे ले लिए हैं। लेकिन शादी में एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल थे। हालांकि शादी की जानकारी जसप्रीत ने अपने ट्वीटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
https://twitter.com/Jaspritbumrah93/status/1371403474588495877
जसप्रीत ने अपने ट्वीट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, 'प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है।' उन्होंने आगे लिखा- प्रेम ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है। और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।
पिछले साल से संजना के साथ लिंक-अप की कहानी
बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। संजना पिछले साल IPL के एक फैन शो का भी हिस्सा थीं। संजना ने कई मौके पर बुमराह का इंटरव्यू भी लिया था। उसी के बाद से बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन की लिंक-अप की कहानी शुरू हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us