India vs Australia Test: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां टेस्ट सीरीज में कंगारू गेंदबाज अपनी पेस से भारतीय बल्लेबाजों पर नकेल कसने की कोशिश करेंगे वहीं दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाजों के पलटन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में टीम इंडिया को जॉइन कर सकते हैं। वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए मौजूद हैं, जहां उन्होंने गेंदबाजी भी करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह सितंबर 2021 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों की लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ है। चूंकि उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है तो ऐसे में उनका आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलने की उम्मीदें जग गई है।
रोहित भी दे चुके है बयान
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट खेलने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे। हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है। हम एनसीए में फिजियो और चिकित्सकों से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। चिकित्सा टीम उसे फिट होने के लिए पूरा समय देगी।’
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाना है। टेस्ट में रोहित कप्तानी करते नजर आएंगे जबकि केएल राहुल उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।