CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में जशपुर (Jashpur) जिले के विद्यार्थियों ने कमाल कर दिखाया है। जिले के 14 छात्रों ने कक्षा 10वीं (Class 10th) की प्रावीण्य सूची (Merit List) में स्थान बनाया है, जबकि एक छात्र ने कक्षा 12वीं (Class 12th) में पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब जशपुर जिला प्रदेश में 10वीं की प्रावीण्य सूची में शीर्ष स्थान पर रहा है।
नमन खुंटिया ने मारी बाजी, पूरे प्रदेश में प्रथम
संकल्प जशपुर (Sankalp Jashpur) के छात्र नमन खुंटिया (Naman Khuntia) ने 99.17% अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं में पहला स्थान प्राप्त किया। नमन के पिता अर्जुन यादव पत्थलगांव में एक छोटी दुकान चलाते हैं और माता हरावती यादव गृहिणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गर्वित है।
प्रावीण्य सूची में जशपुर के इन छात्रों ने बनाई जगह
संकल्प जशपुर से टीपेश प्रसाद यादव (98.83%) ने तीसरा, युवराज पैंकरा (98.50%) ने पांचवां, पूर्णिमा पैंकरा (98.17%) ने सातवां स्थान हासिल किया। अंकित यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे और पूजा चौहान ने 98% अंकों के साथ संयुक्त रूप से आठवां स्थान पाया।
करिना टोप्पो और रितु कुर्रे (97.83%) ने संयुक्त रूप से सातवां और माही डनसेना (97.67%) ने दसवां स्थान प्राप्त किया।
संकल्प पत्थलगांव (Sankalp Pathalgaon) से संजना पैकरा और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) से अनुष्का सिंह ने सातवां स्थान प्राप्त किया।
प्रयास आवासीय विद्यालय (Prayas Residential School) से स्तुति पांडेय ने आठवां स्थान पाया।
12वीं में डीपीएस जशपुर के छात्र ने किया कमाल
डीपीएस जशपुर (DPS Jashpur) के एक छात्र ने 98.70% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान पाया। वहीं, संकल्प जशपुर के छात्र अंबीराज पहाड़िया (Ambiraj Pahadiya), जो पहाड़ी कोरवा समुदाय से हैं, ने 96% अंक अर्जित किए और अपने समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत बनें।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों, शिक्षकों और संकल्प संस्थान के प्रयासों की भी सराहना की।
संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता और यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों की मेहनत और लगन की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर CISF, BSF, SSB और CAF जवानों की छुट्टियां रद्द