Advertisment

Jashpur News: तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकराए, पत्थलगांव में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

author-image
Bansal News
Jashpur News: तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकराए, पत्थलगांव में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से दो खबरें हैं। यहां तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकराए तो वहीं पत्थलगांव में आंधी-तूफान (toofan) ने खूब तबाही मचाई। ट्रकों के टकराने की यह घटना पत्थलगांव थाने के रायगढ़ रोड की बताई जा रही है। वहीं पत्थलगांव विकासखंड के कोतबा में आंधी-तूफान (toofan) से बिजली आपूर्ती प्रभावित हुई।

Advertisment

पत्थलगांव थाना के रायगढ रोड पर लगा जाम

पत्थलगांव थाना क्षेत्र में रायगढ रोड पर दो ट्रकों के आपस में टकरा जाने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। एक ट्रक में तीन ड्राइवर और क्लीनर के फंस गए, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह तीनों ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण आपस में टकरा गए थे।

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल

जैसे ही राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने यह हादसा देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। पहुंची के मुताबिक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था की ड्राइवर और क्लीनकर ट्रक की बॉडी में ही फंस गए थे। दोनों को निकालने के लिए ट्रक की बॉडी को काटना पड़ा। तीन ट्रकों की टक्कर के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग चुका था।

तेज आंधी-तूफान से पत्थलगांव क्षेत्र में तबाही

इधर, पत्थलगांव विकासखंड के कोतबा में तेज आंधी-तूफान (toofan) के कारण क्षेत्र में तबाही मच गई। तूफान के साथ आई पानी की बौछारों से लोगों का नुकसान हो गया। करीब दो दर्जन से अधिक घरों के छप्पर उड़े गए, वहीं कई पेड़ों की डाल टूटकर गिर गईं।

Advertisment

बिजली केबल पर गिरी पेड़ की डाल

हवा के कारण बिजली केबल पर टूटकर गिरी पेड़ की डाल से बिजली बंद गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकन जिस वक्त आंधी-तूफना (toofan) चला तो लोग घरों में घुस गए। सड़क चल रहे वाहनों के लिए रोकना पड़ा।

यह भी पढ़ें- 

CG Govt Job: सुकमा स्वास्थ्य विभाग में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

CG public awareness campaign: नशा मुक्ति के लिए चलेगा जन-जागरण अभियान, मुख्यमंत्री बघेल ने जारी किए निर्देश

Advertisment

Ambikapur News: 21 साल की आदिवासी लड़की से निकाह का एफिडेविट बनवा रहे 45 वर्षीय युवक की पिटाई

jashpur news jashpur aandhi tofan jashpur storm jashpur trucks collided जशपुर आंधी तूफान जशपुर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें