जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से दो खबरें हैं। यहां तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकराए तो वहीं पत्थलगांव में आंधी-तूफान (toofan) ने खूब तबाही मचाई। ट्रकों के टकराने की यह घटना पत्थलगांव थाने के रायगढ़ रोड की बताई जा रही है। वहीं पत्थलगांव विकासखंड के कोतबा में आंधी-तूफान (toofan) से बिजली आपूर्ती प्रभावित हुई।
पत्थलगांव थाना के रायगढ रोड पर लगा जाम
पत्थलगांव थाना क्षेत्र में रायगढ रोड पर दो ट्रकों के आपस में टकरा जाने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। एक ट्रक में तीन ड्राइवर और क्लीनर के फंस गए, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह तीनों ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण आपस में टकरा गए थे।
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल
जैसे ही राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने यह हादसा देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। पहुंची के मुताबिक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था की ड्राइवर और क्लीनकर ट्रक की बॉडी में ही फंस गए थे। दोनों को निकालने के लिए ट्रक की बॉडी को काटना पड़ा। तीन ट्रकों की टक्कर के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग चुका था।
तेज आंधी-तूफान से पत्थलगांव क्षेत्र में तबाही
इधर, पत्थलगांव विकासखंड के कोतबा में तेज आंधी-तूफान (toofan) के कारण क्षेत्र में तबाही मच गई। तूफान के साथ आई पानी की बौछारों से लोगों का नुकसान हो गया। करीब दो दर्जन से अधिक घरों के छप्पर उड़े गए, वहीं कई पेड़ों की डाल टूटकर गिर गईं।
बिजली केबल पर गिरी पेड़ की डाल
हवा के कारण बिजली केबल पर टूटकर गिरी पेड़ की डाल से बिजली बंद गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकन जिस वक्त आंधी-तूफना (toofan) चला तो लोग घरों में घुस गए। सड़क चल रहे वाहनों के लिए रोकना पड़ा।
यह भी पढ़ें-
CG Govt Job: सुकमा स्वास्थ्य विभाग में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Ambikapur News: 21 साल की आदिवासी लड़की से निकाह का एफिडेविट बनवा रहे 45 वर्षीय युवक की पिटाई