Advertisment

जशपुर में चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था कपल: पीछे से गाड़ी में आ पहुंचे जिले के एसपी, फिर क्या हुआ?

Jashpur News: आज कल चलती बाइक पर रोमांस करने का नया ट्रेंड शुरू हो गया है. कपल आए दिन बाइक पर रोमांस करते दिख रहे हैं.

author-image
Harsh Verma
जशपुर में चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था कपल: पीछे से गाड़ी में आ पहुंचे जिले के एसपी, फिर क्या हुआ?

   हाइलाइट्स

  • बाइक पर चढ़ा प्यार को परवान
  • चलती बाइक पर कपल का रोमांस
  • जिले के एसपी ने कपल को पकड़ा
Advertisment

Jashpur News: आजकल चलती बाइक पर रोमांस करने का नया ट्रेंड शुरू हो गया है. कपल आए दिन बाइक पर रोमांस करते दिख रहे हैं. ऐसा कर वो खुद की जान तो खतरे में डालते हैं. इसके साथ ही दूसरे की जिंदगी के लिए भी खतरा बनते हैं. ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आया है. 

जहां एक कपल चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था. प्रेमी जोड़ा जिले के NH- 43 (Jashpur News) पर रोमांस करने में मशगूल था. हालांकि उनका ये रोमांस ज्यादा देर तक चल नहीं सका. क्योकि पीछे से गाड़ी में जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह आ धमके. एसपी ने दोनों को रोमांस करते पकड़ लिया. दोनों के इस रोमांस का वीडियो भी सामने आया है.

   एसपी को देख भागने लगे दोनों

जशपुर में NH-43 पर चलती बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठकर रोमांस।

कपल बाइक पर रोमांस करने में मशगूल था. पीछे आ रही गाड़ी में बैठे जिले के पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह भी उनकी करतूत देख रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी लड़की, लड़के को कसकर पकड़ी हुई है. दोनों फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं. जब SP शशि मोहन सिंह की नजर इन दोनों पर पड़ी तो दोनों भागने लगे. एसपी ने अपनी कार से दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद बाइक सवार के खिलाफ चालान काटा गया.

Advertisment

   पुलिस ने काटा 500 का चालान

जशपुर में NH-43 पर SP शशि मोहन सिंह ने स्टंट करते प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा।

बताया गया कि झारखंड के सिमडेगा जिले के गोमाला का रहने वाला विनय साय (20) शुक्रवार को  अपनी 18 साल की गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा था.  इसी दौरान उसी तरफ जा रहे पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की नजर उन पड़ गई. दोनों पुलिस की कार देखकर भाग तो एसपी ने कार से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद कार्रवाई के लिए  कुनकुरी पुलिस को सौंपा दिया. लड़के के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत कार्रवाई करते हुे 500 रुपए का चालान भी काटा गया और समझाइश दी गई.

देखें वीडियो-

[video width="478" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/VU2hTg3RBdkFHxCm.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में अब वित्त विभाग की अनुमति के बिना नहीं हो सकेंगी सीधी भर्ती, इन नियुक्तियों पर आदेश लागू नहीं

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें