Advertisment

Jashpur News: देशभर में मानसून मेहरबान, लेकिन यहां दिखा रहा है 'बेरुखी', बुवाई नहीं कर पा रहे किसान

जशपुर। Jashpur News: देशभर में इन दिनों मानसून मेहरबान है, वहीं जशपुर के पत्थलगांव में हालात इससे जुदा है। मानसून की बेरुखी के चलते किसान...

author-image
Bansal News
Jashpur News: देशभर में मानसून मेहरबान, लेकिन यहां दिखा रहा है 'बेरुखी', बुवाई नहीं कर पा रहे किसान

जशपुर। Jashpur News: देशभर में इन दिनों मानसून मेहरबान है, वहीं जशपुर के पत्थलगांव में हालात इससे जुदा है। मानसून की बेरुखी के चलते किसान धान की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। अब कृषि विभाग भी किसानों को खेतों में जल्द पकने वाले धान के पौधे लगाने की सलाह दे रहा हैं।

Advertisment

कृषि विभाग की चिन्ता बढ़ी

सूखे खेत देखकर कहा जा सकता है कि पत्थलगांव क्षेत्र सूखे की कगार पर है। पत्थलगांव में 10 प्रतिशत सिंचाई रकबा होने की व्यवस्था ने कृषि विभाग की चिन्ता बढ़ा दी है। बारिश नहीं होने से किसानों ने फसल बुवाई का काम रोक दिया गया है। अगले एक सप्ताह अगर बारिश नहीं हुई तो पूरा क्षेत्र सूखे की चपेट में आ सकता है।

बुवाई का काम बंद

मानसून की बेरूखी के कारण इन दिनों जशपुर जिले पत्थलगांव के किसान चिंतित हैं। क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण जहां बुवाई का काम बंद हो चुका है, वहीं अब कृषि विभाग भी किसानों को खेतों में जल्दी पकने वाले बीज धान लगाने की सलाह दे रहे हैं। खेतों में पड़े सूखे मिट्टी को देखकर यह कहा जा सकता है कि पत्थलगाव क्षेत्र सूखे की कगार पर है।

खेतों के मिट्टी पूरी तरह सुखी

"बरसात में लग गई आग" की ये पंक्ति इन दिनों सही साबित हो रही हैं, क्योंकि इन दिनों किसान अपने-अपने खेतों मे वयस्त रहते हैं, लेकिन इस आग उगलती सूरज की किरणों ने किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीर खींच दी है। बारिश नहीं होने के कारण खेतों के मिट्टी पूरी तरह सुख चूकी है और किसान सावन आ जाने के बाद भी बारिश की आस लगाए बैठे हैं। कर्ज पर धान-बीज खरीदकर खेती करने वाले किसानों को सूखे का भय सताने लगा है।

Advertisment

कृषि विभाग का अमला भी परेशान

क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण कृषि विभाग का अमला भी परेशान नजर आ रहे हैं। पत्थलगांव में 10 प्रतिशत सिंचाई रकबा होने की व्यवस्था ने कृषि विभाग की चिन्ता और बढ़ा दी है। क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण फसल बुवाई का काम तो रुक ही गया और अब अगर 1 हफते बारिश नहीं होती तो यह क्षेत्र भी सूखे की चपेट में आ जाएगा।

15 दिन से बारिश नहीं हुई

पिछले वर्ष अब तक 25 प्रतिशत बुवाई का काम किया जा चुका था, लेकिन इस वर्ष यह आंकड़ा 10 प्रतिशत को भी नहीं छू सका। इसका कारण लगभग 15 दिन से बारिश का ना होना है। अब बेचारे किसान यही आस लगाए बैठे हैं कि इंद्रदेव प्रशन्न हों और बरसात की झड़ी लगा दें। ताकी अब भी किसान देर से सही अनाज उत्पादित कर सके।

यह भी पढ़ें- 

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का आयोजन 31 तारीख को होगा, CM शिवराज होंगें मुख्य अतिथि

Advertisment

Sports News: भारत ने श्रीलंका एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दूसरे दिन तीन स्वर्ण सहित चार पदक जीते

Jagdalpur News: बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती पर सियासत शुरू

Japanese Man Becomes Dog: जापान के एक शख्स ने इंसान से कुत्ता बनने के लिए 18 लाख रुपए खर्च किया, बताया कुत्ता बनने का था सपना

Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला अनोखा तोहफा, गिफ्ट देख दंग रह गए सिंधिया

Advertisment

jashpur news, jashpur, jashpur rain, it is not raining here, it is not raining ing in jashpur, farmers are not able to sow,

jashpur news Jashpur farmers are not able to sow it is not raining here it is not raining ing in jashpur jashpur rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें