Advertisment

जशपुर में राजेंद्र चोराट के अंतिम संस्कार पर विवाद: ईसाई रीति-रिवाजों से दफनाया गया था शव, बीजेपी ने बनाई जांच समिति

Jashpur News: जशपुर में राजेंद्र चोराट के अंतिम संस्कार पर विवाद: ईसाई रीति-रिवाजों से दफनाया गया था शव, बीजेपी ने बनाई जांच समिति

author-image
Harsh Verma
Jashpur-News

Jashpur News: जशपुर जिले में प्राकृतिक आपदा से हुई राजेंद्र चोराट की मौत और उनके अंतिम संस्कार को लेकर हुए विवाद पर बीजेपी ने एक जांच समिति गठित की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस समिति का गठन किया है, जो इस मामले की गहनता से जांच करेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जुम्मे की तकरीर के लिए नया आदेश: भाषण पर वक्फ बोर्ड की रहेगी नजर, अवहेलना पर होगी ये कार्रवाई

इस समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा होंगे, जबकि अन्य सदस्य के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय और रेणुका सिंह को शामिल किया गया है। समिति को अपनी रिपोर्ट 7 दिन के अंदर सौंपने का निर्देश दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

13 अगस्त को राजेंद्र चोराट की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। उनके शव का अंतिम संस्कार ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया, जिस पर उनके परिजनों ने आपत्ति जताई।

Advertisment

परिजनों का कहना था कि शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाए और इस मांग को लेकर उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1857779126402429410

पत्नी भी ईसाई धर्म से थी

राजेंद्र चौराट, जो भुईहर समाज में जन्मे थे, ने बाद में बपतिस्मा लेकर ईसाई धर्म स्वीकार किया था। उनकी पत्नी भी ईसाई धर्म से संबंधित थी और उन्होंने प्रेम विवाह किया था।

मृतक के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों की अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार करने की इच्छा थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई और राजेंद्र का अंतिम संस्कार ईसाई रीति-रिवाज से किया गया।

Advertisment

7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी समिति 

इस मामले को लेकर विवाद उठने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति घटनास्थल का दौरा कर संबंधित तथ्यों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी को 7 दिनों के भीतर सौंपेगी।

यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में ट्रेन से टकराकर घायल हुआ बाघ: 7 घंटे तक बाधित रहा रेल यातायात, इलाज के लिए भेजा गया नागपुर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें