Advertisment

Jashpur News: सीएम साय ने हितग्राहियों को दिया वन अधिकार पत्र, कहा- इन्होंने मेहनत कर जमीनों को खेती योग्य बनाया

Jashpur News: सीएम साय ने हितग्राहियों को दिया वन अधिकार पत्र, कहा- इन्होंने मेहनत कर जमीनों को खेती योग्य बनाया

author-image
Harsh Verma
Jashpur News: सीएम साय ने हितग्राहियों को दिया वन अधिकार पत्र, कहा- इन्होंने मेहनत कर जमीनों को खेती योग्य बनाया

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को जशपुर जिले के अपने ग्राम पंचायत बगिया पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने अपने निवास स्थल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेठेटांगार, खारीझरिया और दाराखरिका के 59 पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र सौंपा.

Advertisment

   इन गावों के लोग वन भूमि में सालों से थे काबिज: सीएम

सीएम ने हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया।

इस (Jashpur News) अवसर पर सीएम साय ने कहा कि इन गावों के लोग वन भूमि में सालों से काबिज थे. इन लोगों ने जमीनों को कड़ी मेहनत कर खेती के योग्य बनाया है. लेकिन इन लोगों के पास उस जमीन का पट्टा नहीं था. अब पट्टा मिल जाने से इन भूमि पर खेती कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं.

साथ ही सीएम साय ने कहा कि पहले फौती नहीं कटते थे अब यह सुविधा मिलेगी. वहीं अब भू-स्वामी, उसके पिता, पति का नाम, उपनाम, जाति और पते में हुई गलती को भी सुधारने का काम आसानी से हो जाएगा. साथ ही अब बटांकन और विभाजन भी हो सकेगा। इसके अलावा अब शासन की कई योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे.

   पिछली सरकार में ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा था काम: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेडी टू इट वितरण का कार्य फिर से महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा जाएगा. इस काम को पिछली कांग्रेस सरकार में ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा था. इसमें बहुत खामियां थी. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अब कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला भी ले लिया गया है. राज्य में बीजेपी की सरकार इस काम को पहले भी महिला समूहों से कराती थी. उनके लिए रोजगार का रास्ता फिर खुल जाएगा.

Advertisment

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ में बढ़ते डॉग बाइट के मामले: मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नगरीय निकायों से मांगी ये जानकारी

यह भी पढें: रायपुर एयरपोर्ट का हुआ विस्तार: रनवे की लंबाई 966 मीटर बढ़ाई गई, अब राजधानी से यहां के लिए भी उड़ान भर सकेंगे यात्री

Advertisment
चैनल से जुड़ें