Jashpur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को जशपुर जिले के अपने ग्राम पंचायत बगिया पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने अपने निवास स्थल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेठेटांगार, खारीझरिया और दाराखरिका के 59 पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र सौंपा.
इन गावों के लोग वन भूमि में सालों से थे काबिज: सीएम
इस (Jashpur News) अवसर पर सीएम साय ने कहा कि इन गावों के लोग वन भूमि में सालों से काबिज थे. इन लोगों ने जमीनों को कड़ी मेहनत कर खेती के योग्य बनाया है. लेकिन इन लोगों के पास उस जमीन का पट्टा नहीं था. अब पट्टा मिल जाने से इन भूमि पर खेती कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं.
साथ ही सीएम साय ने कहा कि पहले फौती नहीं कटते थे अब यह सुविधा मिलेगी. वहीं अब भू-स्वामी, उसके पिता, पति का नाम, उपनाम, जाति और पते में हुई गलती को भी सुधारने का काम आसानी से हो जाएगा. साथ ही अब बटांकन और विभाजन भी हो सकेगा। इसके अलावा अब शासन की कई योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे.
पिछली सरकार में ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा था काम: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेडी टू इट वितरण का कार्य फिर से महिला स्व सहायता समूहों को सौंपा जाएगा. इस काम को पिछली कांग्रेस सरकार में ठेकेदारी प्रथा से कराया जा रहा था. इसमें बहुत खामियां थी. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अब कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला भी ले लिया गया है. राज्य में बीजेपी की सरकार इस काम को पहले भी महिला समूहों से कराती थी. उनके लिए रोजगार का रास्ता फिर खुल जाएगा.
यह भी पढें: छत्तीसगढ़ में बढ़ते डॉग बाइट के मामले: मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, नगरीय निकायों से मांगी ये जानकारी