Advertisment

Jashpur Police: जशपुर में छात्रा से रेप केस में FIR में देरी पर TI सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन, टीचर को बचाने का आरोप

जशपुर में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म के मामले में FIR दर्ज करने में देरी करने पर कोतवाली TI आशीष तिवारी को SP शशिमोहन सिंह ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी शिक्षक फरार हो गया।

author-image
Vikram Jain
Jashpur Police: जशपुर में छात्रा से रेप केस में FIR में देरी पर TI सस्पेंड, SP ने लिया एक्शन, टीचर को बचाने का आरोप

हाइलाइट्स

  • जशपुर में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एसपी का एक्शन।
  • FIR दर्ज करने में देरी पर TI आशीष तिवारी सस्पेंड।
  • IG के हस्तक्षेप के बाद रेप केस में दर्ज हुई FIR।
Advertisment

Jashpur Kotwali TI Ashish Tiwari Suspend: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में है। आदिवासी छात्रा से रेप मामले में FIR दर्ज करने में अनावश्यक देरी के चलते SP शशिमोहन सिंह ने एक्शन लिया है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद मामले में एएसपी ने कार्रवाई की, इस केस में IG के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज हुई और SDOP को 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

आदिवासी छात्रा से रेप का मामला

दरअसल, जशपुर में आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न उठे। पीड़ित 10वीं की छात्रा ने आरोप लगाया था कि छात्रावास के शिक्षक गिरधारी यादव उससे घरेलू काम करवाता था और बाद में उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। छात्रा किसी तरह छात्रावास से निकलकर CWC संगठन तक पहुंची और पूरी घटना बताई।

FIR दर्ज करने में देरी, आरोपी हुआ फरार

शिकायत मिलने के बाद भी कोतवाली पुलिस FIR दर्ज करने में देरी करती रही। आरोप है कि थाना प्रभारी आशीष तिवारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और FIR देर से दर्ज की। इसी देरी का फायदा उठाकर आरोपी शिक्षक फरार हो गया। जैसे ही मामला मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हुआ, पुलिस एक्शन मोड में आई।

Advertisment

publive-image

SP का कड़ा एक्शन, TI को किया सस्पेंड

जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने जांच के बाद TI आशीष तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया कि FIR दर्ज करने में अनावश्यक देरी पुलिस जिम्मेदारियों के विपरीत है और इससे आरोपी को भागने का मौका मिला।

IG के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई FIR

अब इस रेप केस में IG के हस्तक्षेप के बाद FIR दर्ज की गई है। छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक गिरधारी यादव के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ।

ये खबर भी पढ़ें...Raipur Commissioner System: रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पर फैसला जल्द, ओडिशा या MP कौन-सा मॉडल अपनाएगा छत्तीसगढ़?

Advertisment

SDOP को 7 दिन में जांच रिपोर्ट का आदेश

घटना के बाद SDOP को 7 दिनों में विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी शिक्षक की तलाश तेज कर दी गई है और कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
chhattisgarh news jashpur news jashpur police police negligence Jashpur TI Ashish Tiwari suspend rape FIR delay tribal girl rape case Jashpur Kotwali TI Ashish Tiwari Suspend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें