Advertisment

Jashpur: बच्चों की पुकार, स्कूल में बैठने के लिए छत तो मुहैया करा दो,बरामदे में पढ़ने को मजबूर बच्चे

author-image
Bansal news
Jashpur: बच्चों की पुकार, स्कूल में बैठने के लिए छत तो मुहैया करा दो,बरामदे में पढ़ने को मजबूर बच्चे

जशपुर के पत्थलगांव में एक सरकारी स्कूल किराए घर में संचालित हो रहा है.. पिछले 5 सालों से बच्चे बरामदे में बैठकर शिक्षा लेने को मजबूर हैं.. झक्कड़पुर में प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गई है.. इसी के चलते टीचर किराए के घर में एक छोटे से बरामदे में स्कूल चला रहे हैं.. टीचर्स और जनप्रतिनिधियों ने कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत की.. लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है.. स्कूल में 19 बच्चे हैं.. और 1 से 5वीं तक के बच्चे एक ही बरामदे में पढ़ते हैं.. बच्चे भी सरकार से नए स्कूल भवन की मांग कर रहे हैं.. इधर, BEO का कहना है कि, विभाग को कई बार इसकी जानकारी दी गई है.. स्कूल के लिए एक एक्सट्रा रूम की मांग की है.. ताकि बच्चे उसमें बैठकर पढ़ सकें..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें