Advertisment

Jashpur Car Accident: मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने की घोषणा

Jashpur Car Accident: मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने की घोषणाJashpur Car Accident: The relatives of the deceased will get compensation, the government announced

author-image
Bansal News
Jashpur Car Accident: मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने की घोषणा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद थाना प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं जिलाधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पत्थलगांव में तेज रफ्तार कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को कुचल दिया। इस घटना में गौरव अग्रवाल की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

Advertisment

गांजे की तस्करी कर रहे थे आरोपी

पुलिस ने कार सवार 21 वर्षीय मध्य प्रदेश निवासी बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू (26) को गिरफ्तार कर लिया है। कार सवारों पर आरोप है कि वह वाहन से गांजा की तस्करी कर रहे थे। जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था। जुलूस जब कस्बे के इंदिरा चौक के करीब था तब मध्य प्रदेश नंबर का एक जाइलो वाहन जुलूस को रौंदते हुए निकल गया। अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है दो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं 15 अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पत्थलगांव के थाना प्रभारी संता अयाम को लाइन हाजिर कर दिया गया है और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) केके साहू जिसे लेकर ग्रामीणों ने काफी शिकायत की थी, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने मृत युवक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजा की घोषणा की है। वहीं घटना में घायल लोगों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि पत्थलगांव में बाजारपारा से दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए विसर्जन जुलूस निकाला गया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्र थे। जब लोग सड़क पर थे तब एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंची और लोगों को रौंदते हुए निकल गई। घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर कार को रोक लिया गया। भीड़ ने कार सवार युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं कार में आग लगा दी गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था।

Advertisment
Chhattisgarh cm bhupesh baghel Bhupesh Baghel jashpur news Jashpur cg cm bhupesh baghel Chhattisgarh Accident cm bhupesh baghel news accident Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Jashpur Car Accident Jashpur Car Accident NEWS car accident durga pratima jashpur accident jashpur accident Video Jashpur Car Accident Video accident jashpur news chhattisgarh jashpur accident jashpur accident news jashpur accident update jashpur chhattisgarh jashpur chhattisgarh accident jashpur chhattisgarh car accident jashpur news accident jashpur news accident video jashpur news cg accident in jashpur jashpur loro ghat accident jashpur news today pickup accident in jashpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें