Advertisment

Jashpur Car Accident: सिद्धार्थ नाथ सिंह का विपक्ष पर पलटवार, कहा- देखना होगा भाई बहन की जोड़ी छत्तीसगढ़ में अब क्या करती है!

Jashpur Car Accident: सिद्धार्थ नाथ सिंह का विपक्ष पर पलटवार, कहा- देखना होगा भाई बहन की जोड़ी छत्तीसगढ़ में अब क्या करती है! Jashpur Car Accident: Siddharth Nath Singh's counterattack on the opposition, said- it has to be seen what the brother-sister duo does in Chhattisgarh now!

author-image
Bansal News
Jashpur Car Accident: सिद्धार्थ नाथ सिंह का विपक्ष पर पलटवार, कहा- देखना होगा  भाई बहन की जोड़ी छत्तीसगढ़ में अब क्या करती है!

प्रयागराज। लखीमपुर खीरी प्रकरण के बाद कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार को घटी घटना पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि अब देखना होगा कि क्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हवाईअड्डे पर धरना देते हैं या नहीं और भाई-बहन (राहुल एवं प्रियंका) अब जशपुर की घटना पर क्या करते हैं।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। ये सभी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे। पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां जीटी रोड से एयरपोर्ट तक के लिए चार लेन के ऊपरगामी सेतु के शिलान्यास कार्यक्रम में आए सिंह ने दावा किया कि बहुत से लोग राजनीति करने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैं देखना चाहता हूं कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने लेकर जो एक रथ निकला है, वह रथ छत्तीसगढ़ जाता है या नहीं।”

Advertisment

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जशपुर की घटना पर कहा कि यह एक दुखद घटना है तथा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेता लखीमपुर आकर मगरमच्छी आंसू बहा रहे थे, उन्हें छत्तीगढ़ भी जाना चाहिए। कालिंदीपुरम में चार लेन के फ्लाईओवर और आरओबी का शिलान्यास करने के बाद मौर्य ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं पर 282 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी और इन पुलों के बनने से शहर से हवाईअड्डा जाने वाले लोगों को यातायात जाम होने की समस्या से निजात मिलेगी और पश्चिमी शहर की जनता को बहुत राहत मिलेगी।

Chhattisgarh News state Jashpur Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Jashpur Car Accident car accident durga pratima jashpur accident jashpur accident Video Jashpur Car Accident Video UP Politics Prayagraj News Allahabad news allahabad-city-politics Minister Siddharth Nath Singh Politics in Lakhimpur Kheri case siddharth-nath-singhs targeted Rahul and Priyanka UP Cabinet Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें