Advertisment

Jashpur Accident: जशपुर में फिर सड़क हादसा, कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,एक घायल

Jashpur Accident: जशपुर में फिर सड़क हादसा, कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,एक घायलJashpur Accident: Road accident again in Jashpur, car rammed bike rider, one killed, one injured

author-image
Bansal News
Jashpur Accident: जशपुर में फिर सड़क हादसा, कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,एक घायल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं अभी दशहरे के दिन धार्मिक जुलूस में हुआ हादसा थमा नहीं था कि अब एक और खबर सामने आ गई है। दरअसल बुधवार की रात जशपुर में एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया है। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य युवक गंभीर रुप से घायल है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। सामरी गांव में रहने वाले कमल साय और जतरु, बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार दोनों युवकों को कुचलता हुआ वहां से भाग निकला। वहीं इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल रेफर किया गया। वहीं एक युवक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

हालाही में हुआ भीषण हादसा
छत्तीसगढ़ के जशपुर में हालाही में एक बड़ा हादसा हुआ था। जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे करीब 17 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई वहीं 16 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। दरअसल कार में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। इसी के चलते आरोपी तेज रफ्तार से कार चलाते हुए निकला। एक युवक को भी कार चालक ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जिसने भी कार रोकने का प्रयास किया आरोपी ने कुचल दिया। इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं। गुस्साए लोगों ने कार को पीछे से पत्थर मारे। साथ ही कार को रोकने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा पत्थलगांव के रायगढ़ रोड का बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Chhattisgarh cm bhupesh baghel Bhupesh Baghel jashpur news Jashpur cg cm bhupesh baghel accident news Chhattisgarh Accident cm bhupesh baghel news road accident accident Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Jashpur Car Accident Jashpur Car Accident NEWS car accident durga pratima jashpur accident jashpur accident Video Jashpur Car Accident Video accident jashpur news chhattisgarh jashpur accident jashpur accident news jashpur accident update jashpur chhattisgarh jashpur chhattisgarh accident jashpur chhattisgarh car accident jashpur news accident jashpur news accident video jashpur news cg accident in jashpur jashpur loro ghat accident jashpur news today pickup accident in jashpur chhattisgarh jashpur car accident jashpur news live pathalgaon accident news hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें