Advertisment

Japan PM Kishida Fumio: दो-दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो ! इन मुद्दों पर करेगें बातचीत

जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 मार्च को दो-दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं।

author-image
Bansal News
Japan PM Kishida Fumio: दो-दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो ! इन मुद्दों पर करेगें बातचीत

नई दिल्ली।  Japan PM Kishida Fumio: जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 मार्च को दो-दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Advertisment

आधिकारिक यात्रा पर आ रहे किशिदा

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20-21 मार्च को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। बयान में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान फुमियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष जी7 और जी20 की अपनी अपनी अध्यक्षता से जुड़ी प्राथमिकताओं के बारे में भी चर्चा करेंगे।

जी7 समूह की बैठक करेगा जापान 

गौरतलब है कि जापान इस साल जी7 समूह की बैठक की अध्यक्षता करेगा, जबकि भारत जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है। दोनों देशों के लिए इन समूहों की अध्यक्षता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब रूस-यूक्रेन संघर्ष के प्रभावों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है।

Japan Fumio Kishida kishida fumio kishida (politician) fumio kishida japan fumio kishida japan’s next pm fumio kishida taro kono fumio kishida wins fumio kishida wins japan leadership fumio kishida wins race fumio kushida japan pm fumio kishida japan politics fumio kishida kishida fumio pm fumio kishida who is fumio kishida fumio kishida english government of japan japan pm kishida modi with fumio kishida prime minister's office of japan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें