MP News: रेलवे के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम (TWE) में उपयोग होने वाले उपकरण अब भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा में बनेंगे। यह ऐलान सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के अचारपुरा में TWE-OBT यूनिट के भूमिपूजन के मौके पर किया।
सीएम मोहन यादव ने औद्योगिक इकाई का भूमिपूजन करने के बाद कहा- इस आयोजन के पीछे की खास बात ने मेरे दिल को छू लिया। लगभग सौ साल पुरानी कंपनी जिसका विश्व भर में स्थान है। इस कंपनी के संचालक पहली बार जर्मनी से भारत आए और पहली बार में ही इतना बड़ा प्रयोग हुआ। इसका भारत भर में कहीं उत्पादन नहीं होता (MP News) है।
सीएम ने कहा, ये सौगात भोपाल को दी है। ये चीज देश में कहीं मिलती नहीं हैं। इसका उत्पादन बढ़ने से पूरे विश्व में चीन पर जो निर्भरता थी वो निर्भरता कम करने में बड़ा योगदान देगी।
एमपी में अनुकूल माहौल, उद्योगपति अच्छी इंडस्ट्री लेकर आएं- सीएम
सीएम मोहन यादव ने कहा- हमारे उद्योगपति दुनिया की अच्छी इंडस्ट्री लेकर मप्र आएं। यहां अनुकूल माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे काम करने की, सोचने के कॉन्फिडेंस से दुनिया के सामने भारत की एक नई तस्वीर पैदा की। वो तस्वीर अपने आप में बोलती है।
उन्होंने कहा, वो डरने वाले जमाने गए। अब हमारी आबादी 142 करोड़ हैं। मोदी जी के शब्दों में 142 करोड़ आबादी नहीं, बल्कि 284 करोड़ हमारे हाथ हैं। जिसकी कुशलता से हम विविध प्रकार की आवश्यकता के साथ भारत की साख बढ़ा सकते हैं।
सीएम ने कहा, हमारे कौशल संवर्धन, ज्ञान और गौरवशाली इतिहास से नया मुकाम हासिल करने के लिए जिस तरह से मोदी जी लगे हुए हैं। दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बनकर भारत ने एक नई पहचान (MP News) बनाई।
‘TWE- OBT’ के बारे में जानें
-
‘TWE- OBT’ का मतलब है Traction Work Equipment Outdoor Breaker Transformer Unit (ट्रैक्शन वर्क इक्विपमेंट आउटडोर ब्रेकर ट्रांसफॉर्मर यूनिट)। TWE – OBT इकाई रेलवे सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, जो ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक विद्युत उपकरणों को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से संचालित करती है।
- TWE रेलवे के इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम में उपयोग की जाने वाली उपकरणों को संदर्भित करता है, जो ट्रेन के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं।
- Outdoor Breaker Transformer (OBT) यह एक प्रकार का ट्रांसफॉर्मर और ब्रेकर यूनिट है, जो बिजली की आपूर्ति को नियंत्रित और सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल होता है। यह विशेष रूप से बाहरी वातावरण में बिजली की आपूर्ति के लिए डिजाइन किया (MP News) है।
अब तक 75 हजार लोगों को रोजगार का इंतजाम हुआ
सीएम ने कहा- मप्र सरकार रोजगार, औद्योगिकीकरण की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस इकाई में ढाई सौ लोगों को राजगार मिलेगा। इसका सबको लाभ मिलेगा। कल (28 अगस्त) ग्वालियर में संभागीय इंडस्ट्रियल समिट होगी। मप्र के हर संभाग में होने वाली इंडस्ट्रियल समिट पूरे प्रदेश में निवेश के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास है। 75 हजार लोगों को रोजगार दिलाने का प्रबंध अब तक की समिट में हुआ (MP News) है।
अगले महीने कोलकाता के उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम
सीएम ने कहा देश के उन्नतशील राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में गया था। अब मैं 19 सितंबर को कलकत्ता भी जा रहा हूं। जो बडे़ निवेशक हैं जिनकी वित्तीय व्यवस्था आर्थिक संपन्नता है। जो काम धंधे बढ़ाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को एमपी में आमंत्रित कर रहे हैं। हमारे साथ काम करने वाली बड़ी आबादी है।
सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा- हमारी इंडस्ट्रियों में कभी हड़ताल नहीं होती। हड़ताल क्या होता है ये समझते ही नहीं। हमारे भोले-भाले लोगों को आप काम करने के लिए मौका दीजिए वो अपनी फैक्ट्री समझकर जिंदगी निकालने के लिए आगे बढ़कर काम करते हैं। ऊपर की तरफ से पॉलिटिकली, अधिकारी स्तर पर हर तरफ अनुकूलता है। सीएम ने कहा, आप सोलर आधारित प्लांट लगाओ हम सब्सिडी देंगे। यहां उद्योग लगते हैं उसके माध्यम से कई लोगों को रोजगार मिलता है। सरकार को टैक्स मिलता (MP News) है।
ये भी पढ़ें: Indore News: स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक छात्र गंभीर, 6 से ज्यादा बच्चे थे सवार
अचारपुरा में खुलेगी पुलिस चौकी, सीएम ने ब्रिटिश शासन को लेकर ये कहा
सीएम अपना संबोधन खत्म कर जैसे ही बैठने लगे तो सांसद आलोक शर्मा और विधायक विष्णु खत्री ने उन्हें पुलिस चौकी की घोषणा करने का अनुरोध किया। इसके बाद सीएम ने फिर माइक संभाला और कहा- यहां औद्योगिक क्षेत्र बढ़ रहा है इसलिए पुलिस प्रबंधन के लिए मांग हुई है।
हमारे यहां विदेश के लोग यहां व्यापार करने आए थे, लेकिन सुरक्षा में हम फेल हुए तो उन्होंने अपनी सेना मंगाई तो वो फैक्ट्री जाने कहां रह गई और देश ने उसकी कीमत चुकाई। इसलिए हम सबक लेकर आपको सुरक्षा भी देंगे और मदद भी करेंगे। यहां सुरक्षा चौकी खोली (MP News) जाएगी।