ट्रंप के राहत पैकेज को मंजूरी देने के बाद जापान का निक्की 30 साल की ऊंचाई पर -

ट्रंप के राहत पैकेज को मंजूरी देने के बाद जापान का निक्की 30 साल की ऊंचाई पर

टोक्यो, 29 दिसंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 900 अरब अमेरिकी डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज को मंजूरी देने के साथ ही एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली और जापान का निक्की 225 सूचकांक अपने 30 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

इससे पहले सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट ने भी नया रिकार्ड बनाया था।

टोक्यो में निक्की 225 सूचकांक 2.7 प्रतिशत बढ़कर 27,568.15 पर पहुंच गया। इस तरह सूचकांक ने अगस्त 1990 के बाद पहली बार 27,000 के ऊपर कारोबार किया। निक्की 29 दिसंबर 1989 को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 38,915.87 पर पहुंच गया था।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password