Advertisment

Jaora Death Live Video : पलक झपकते ही मजदूर भाई-बहन की मौत,CCTV फुटेज आया सामने,देखें वीडियो

मौत कब दबे पांव आ जाए कोई नहीं जानता। रतलाम जिले Jaora Death live video के जावरा के लक्ष्मीबाई रोड पर एक महिला मजदूर सिर पर पोटली रखे निकल रही थी और ट्रैक्टर के पीछे एक युवक महिला को पोटली भरकर दे रहा था अचानक उन दोनों पर मौत बरस पड़ी।

author-image
Bansal News
Jaora Death Live Video : पलक झपकते ही मजदूर भाई-बहन की मौत,CCTV फुटेज आया सामने,देखें वीडियो

रतलाम। मौत कब दबे पांव आ जाए कोई नहीं जानता। रतलाम जिले Jaora Death live video के जावरा के लक्ष्मीबाई रोड पर एक महिला मजदूर सिर पर पोटली रखे निकल रही थी और ट्रैक्टर के पीछे एक युवक महिला को पोटली भरकर दे रहा था अचानक उन दोनों पर मौत बरस पड़ी।

Advertisment

सड़क किनारे इलेक्ट्रानिक शोरूम का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर उन दोनों पर गिर गया। दोनों कुछ समझ पाते तब तक पूरा का पूरा मलबा उन पर आ गिरा। इस हादसे में महिला और युवक की मौत हो गई। गुलरवाली मस्जिद के पास इस दर्दनाक में मजदूर भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने पर जावरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-25-at-7.17.31-PM.mp4"][/video]

ठेकेदार सहित मकान मालिक पर मामला दर्ज
जावरा में मकान के मलबे में दबने से एक महिला और एक पुरूष की हुई मौत। घटना में 2 बच्चे भी घायल हुए। बताया जा रहा है कि जावरा शहर के लक्ष्मीबाई रोड पर एक पुराने मकान को डिस्मेंटल करने के दौरान मकान की छत भरभरा कर गिर गई। छत के मलबे में काम कर रहे मजदूर एवं उनके बच्चे दब गए।

Advertisment

महिला और एक पुरूष की मौत हो गई
मलबे में दबने से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई। घायल दो बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम रैफर किया गया घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे एवं नागरिकों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को निकाला।

इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार गुलरवाली मस्जिद के पास इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी धनसुख जैन का मकान है। इसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसी के पास उनका दूसरा मकान भी है। इसी जर्जर मकान को वह तुड़वा रहे थे। इसका ठेका जावरा के ही ठेकेदार इकबाल खान को दिया था। दो दिन पहले ही काम शुरू हुआ था। आज दोपहर करीब 12 बजे यहां मंजू (25) पति विनय निवासी कागली गांव और उसका भाई पंकज (30) पिता गौतम पारगी भी काम कर रहे थे। मंजू के साथ उसके बच्चे 2 साल की शिवानी और 5 साल का एक और बच्चा भी वहीं खेल रहे थे। पहली मंजिल पर मजदूर ड्रिल मशीन से मकान को तोड़ रहा था तभी अचानक पास वाले मकान का छज्जा और दीवार भरभराकर गिर गए। हादसे के बाद चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंजू और पंकज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार mp news in hindi MP News Hindi MP Live News Hindi MP Breaking News Hindi brother and sister died CCTV footage Jaora Death Live Video Jaora Death Live Video NEWS jaora eath live video jaora death live video laborers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें