नई दिल्ली। January 2023 Bank Holidays नया साल लग चुका है। इसी के साथ एक सप्ताह बाद यानि 19 जनवरी से शादियां शुरू हो रही हैं। ऐसे में यदि आप भी कहीं किसी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। या आपके परिवार में ही किसी की शादी है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। वो इसलिए क्योंकि दो दिन बाद पूरे देश में लगातार दो दिन के लिए बैंक बंद होने वाले हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे। तो आपको बता दें बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है। जिसके चलते बैंकों में ताला पड़ा रहेगा।
मकर संक्रांति रविवार को —
आपको बता दें 14 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार यानि सेकेंड सेटर्डे पड़ रहा है। इसके बाद रविवार यानि 15 जनवरी को संडे होने से सभी बैंकों में छुट्टियां रहेगी। ये नेशनल हॉलिडे होने की वजह से सभी राज्यों में ये दो दिन बैंकों में काम नहीं होगा। हालांकि एटीएम मशीन और आनलाइन पेमेंट की सुविधा से आप ट्राजेक्शन कर सकते हैं। पर आपको बता दें बड़े कैश अमाउंट के लिए हो सकता है आपको परेशानी का सामना करना पड़े।
चलिए अब चेक कर लेते हैं जनवरी में बचे दिनों की छुट्टियां —
12 जनवरी 2023 – गुरुवार – स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
14 जनवरी 2023 — शनिवार — महीने का दूसरा शनिवार
15 जनवरी 2023 — रविवार — महीने का दूसरा रविवार
16 जनवरी 2023 – सोमवार – उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में और कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
23 जनवरी, 2023 – सोमवार – असम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
25 जनवरी, 2023 – बुधवार – राजत्व दिवस के कारण हिमाचल प्रदेश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
26 जनवरी, 2023- गुरुवार – गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
31 जनवरी, 2023- मंगलवार – मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे।
इन दिनों पर बैंकों में रहेगा वीकेंड हॉलिडे
इस बार नए साल की शुरूआत यानि 1 जनवरी रविवार को आने से बैंक बंद रहेंगे। चार रविवार 8, 15, 22 और 29 जनवरी को को पड़ने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।