Advertisment

जानना जरूरी है: कमजोर हो रहे कोरोना संक्रमण से क्यों परेशान हैं डॉक्टर, जानिए तीसरी लहर के बारे में क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: कमजोर हो रहे कोरोना संक्रमण से क्यों परेशान हैं डॉक्टर, जानिए तीसरी लहर के बारे में क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में काफी धीमी हो गई है। लोग मान रहे हैं कि वायरस कमजोर हो रहा है। लेकिन वायरस से जुड़े विशेषज्ञों की मानें, तो वैक्सीनेशन के कारण ऐसा संभव हो पाया है। लेकिन अभी भी वायरस के म्यूटेंट होकर और घातक होने की आशंका बनी हुई है। यही कारण है कि विशेषज्ञ, खासकर सितंबर तक लापरवाही बिल्कुल नहीं करने की सलाह दे रहे हैं।

Advertisment

कोरोना के कमजोर होने से विशेषज्ञ चिंतित

वहीं अगर देश में कोरोना के सीटी वैल्यू और आर नॉट वैल्यू की बात करें तो यह 0.60 से भी नीचे आ गयी है। ऐसे में साफ है कि कोरोना बेहद कमजोर हो गया है। लेकिन विशेषज्ञ बेहद कमजोर होते कोरोना संक्रमण से भी चिंतित है। उनका मानना है कि कोरोना के पॉजिटिव केस बेहद कम जरूर हो गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है। क्योंकि दूसरी लहर में भी यही हुआ था और सभी को लगा था कि कोरोना खत्म हो गया है पर होली के बाद के कहर को सबने देखा। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल और मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करना ही होगा।

इससे संक्रमण की गति धीमी हो जाती है

वायरोलॉजिस्ट डॉ. शाहिद जमील के अनुसार कोरोना संक्रमण पाबंदियों के बाद धीमें पड़ता है। लेकिन केस घटने ही सबकुछ पहले जैसा खोल दिया जाता है। जबकि लहर के दौरान कई ऐसे लोग होते हैं जिनका संक्रमण पकड़ में नहीं आता। लेकिन जैसे ही वो सोशल गैदरिंग में मिक्स होते हैं संक्रमण फिर से बढ़ने लगता है। इसके अलावा लहर के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है वायरस का म्यूटेंट जो कुछ घरेलू है तो कुछ बाकि देशों से आए लोगों के कारण तेजी से संक्रमित करता है।

म्यूटेशन के बाद ताकतवर हो जाता है वायरस

वायरस म्यूटेशन के बाद और ताकतवर हो जाता है। जैसे-दूसरी लहर में डबल म्यूटेंट वायरस और नए स्ट्रेन को लहर के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना गया। नए स्ट्रेन से युवा आबादी, बच्चों में भी संक्रमण के केस पाए गए। एक्सपर्ट की माने तो कोरोना की रफ्तार घटने के बाद भी लोगों को बचाव के उपाय अपनाने चाहिए। जिसमें मास्क पहनना और हाथ को धोते रहना प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा सरकार, पब्लिक हेल्थ नियमों को जमीनी सत्र पर लागू करे। तभी हम इस महामारी को रोक सकते हैं।

Advertisment

लापरवाही करते रहे तो तीसरी लहर को आने से कोई नहीं रोक सकता

कोविड टास्क फोर्स के मेंबर डॉ. वीएन शाह की मानें तो पहले की तुलना में नए वैरिएंट का कोरोना 4 से 6 गुणा ज्यादा तेजी से फैलता है। हालांकि टीकाकरण के कारण इसकी रफ्तार कम जरूर होगी। लेकिन अगर हम लापरवाही करते रहे तो तीसरी लहर को आने से कोई नहीं रोक सकता।

covid19 covid 19 corona vaccine Corona Cases corona pandemic corona cases in india Janna Zaroori Hai corona cases in delhi corona second wave Corona cases in Mumbai Corona virus preparation of deadly Corona virus weakened Coronavirus in Bihar mutation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें