Advertisment

जानना जरूरी है: अगर उड़ते विमान पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा? जानिए क्या कहता है विज्ञान

जानना जरूरी है: अगर उड़ते विमान पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा? जानिए क्या कहता है विज्ञान Janna Zaroori Hai: What happens if lightning strikes a flying plane? Know what science says nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: अगर उड़ते विमान पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा? जानिए क्या कहता है विज्ञान

नई दिल्ली। 175 यात्रियों को ले जा रहे एक रूसी विमान पर बिजली गिरने का वाक्या सामने आया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि विमान को कुछ भी नहीं हुआ। बस विमान कुछ देर के लिए फ्री-फॉल करने लगा, जल्द ही पायलट ने विमान पर नियंत्रण हासिल कर लिया और उसे इमरजेंसी लैंडिंग कराने में कामयाब रहा। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि बिजली गिरने के बावजूद विमान को कोई नुकसान क्यों नहीं हुआ?

Advertisment

आमतौर पर हम देखते हैं कि आसमानी बिजली जहां गिरती है वहां भारी नुकसान होता है। क्योंकि आसमानी बिजली में एक अरब ज्यूल का करंट होता है। आसान भाषा में कहें तो ये एक चौथाई टन के विस्फोटक से होने वाले धमाके के बराबर होता है। आइए जानते हैं कि विमान को आसमानी बिजली से कोई नुकसान क्यों नहीं हुआ?

विमान के ऊपर एक परत चढ़ी होती है

दरअसल, विमान के ऊपर ऐसी परत चढ़ी होती है जो उसे कुदरती झटकों से बचाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमानों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विमान अक्सर बादलों के बीच सफर करते हैं। कभी-कभी उनका सामना बिजली से भी होता है। इसलिए विमान को इस तरह से बनाया जाता है कि उन पर आसमानी बिजली का असर न हो।

बिजली गिरने पर विमान को झटका जरूर लगता है

मान लिजिए अगर किसी विमान पर बिजली गिरती भी है तो वो उसकी ऊपरी परत से होती हुई गुजर जाती है। हालांकि इस दौरान विमान को झटका जरूर लगता है। मगर आसमानी बिजली कितनी भी ताकतवर क्यों ने हो, उसका असर विमान के भीतर बैठे मुसाफिरों पर नहीं होता है। बतादें कि विमान की परत बिजली के गुजर वाले मेटर की बनी होती है। इसके अलावा विमान के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ईंधन का टैंक भी ऐसी सुरक्षा परत से लैस होते हैं जो आसमानी बिजली को बेअसर कर देते हैं।

Advertisment

भीतर बैठे मुसाफ़िरों को तो पता भी नहीं चलता

बतादें कि विमान को सर्टिफिकेट मिलने से पहले उसकी तमाम तरह से जांच की जाती है। उसमें बिजली गुजारकर देखा जाता है कि उस पर बिजली गिरी तो कोई नुकसान तो नहीं होगा। हालांकि आज से 20-30 साल पहले विमान इतने सुरक्षित नहीं होते थे। लेकिन, आज तकनीक इतनी तरक्की कर चुकी है कि ऐसे झटकों को झेलना, पायलट और विमान के लिए आम बात हो चुकी है। भीतर बैठे मुसाफ़िरों को तो पता भी नहीं चलता कि आसमानी बिजली उनके प्लेन पर गिरी है।

lightning trending news viral news Airlines Russia passengers flight odd news Air travel airplane lightning strike airplane travel airplanes emergency landing plane lightning strike plane lover Tourist plane traveling by plane turbulence when lightning strikes an airplane
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें