Rajasthan Crime: पत्नी से झगड़े में पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पछीटा, मौत

Rajasthan Crime: पत्नी से झगड़े में पिता ने छह माह की बच्ची को जमीन पर पछीटा, मौत

dead body of innocent was found in a 500 liter water tank kept in a room

कोटा। राजस्थान के बारां जिले में पत्नी से बहस के बाद पति ने गुस्से में छह माह की बच्ची को कथित तौर पर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह वारदात मंगलवार रात को अतरु पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में हुई ।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया और पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि प्राथमिक जांच में बुधवार को यह पाया गया है कि दंपत्ति के बीच हाथापाई के दौरान बच्ची मां की गोद से गिर गई।

डीएसपी ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में पत्नी किसी बात पर झगड़े के बाद घर छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी जबकि उनका दो वर्षीय बेटा व छह माह की बेटी अपने पिता के घर पर ही थे। उन्होंने बताया कि महिला मंगलवार को अपने बच्चों को लेने के लिए पति के घर लौटी जिस दौरान दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password