Advertisment

जानना जरूरी है: पेट्रोल की भी होती है एक्सपायरी!, गाड़ी चलाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

जानना जरूरी है: पेट्रोल की भी होती है एक्सपायरी!, गाड़ी चलाने से पहले रखें इन बातों का ध्यानJanna zaroori hai: Petrol also has expiry, keep these things in mind before driving nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: पेट्रोल की भी होती है एक्सपायरी!, गाड़ी चलाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली। हम किसी भी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले उसके एक्सपायरी डेट को देखते हैं, ठीक उसी प्रकार पेट्रोल भी एक समय के बाद खराब हो जाता है। जी हां सही सुना आपने। दरअसल, कई लोग रोजाना गाड़ी नहीं चलाते हैं। कई बार तो महीनों तक गाड़ी एक ही जगह पर रूकी रहती है। ऐसे में वो पेट्रोल खराब हो जाता है। अगर आपकी भी गाड़ी महीनों से खड़ी है तो आप उसे चलाने से पहले एक बार पेट्रोल जरूर चेक कर लें।

Advertisment

क्यों खराब होता है पेट्रोल?

आप इस बात से अवगत होंगे कि पेट्रोल को क्रूड ऑयल से प्रोसेस करके बनाया जाता है। इसके लिए ऑयल रिफाइनी में कच्चे तेल में कई दूसरे आवश्यक पदार्थ मिलाए जाते हैं, जिसमें इथेनॉल प्रमुख है। यही कारण है कि कच्चे तेल की तुलना में पेट्रोल की शेल्फ लाइफ काफी कम होती है। वहीं जब हम गाड़ी रेगुलर चलाते रहते हैं तो पेट्रोल इस्तेमाल होता रहता है और अलग-अलग तापमान के कारण पेट्रोल वाष्पीकृत होता है। साथ ही टंकी में नया पेट्रोल भी डलता रहता है। लेकिन अगर गाड़ी बहुत समय से खड़ी है, तो वाष्पीकृत पेट्रोल गाड़ी से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाता। इस स्थिति में इथेनॉल वाष्पीकृत पेट्रोल को सोखने लगता है और पेट्रोल जल्दी ही खराब हो जाता है।

पेट्रोल खराब होने में कितना समय लगता है?

जानकार मानते हैं कि अगर गाड़ी लंबे समय तक एक ही जगह पर खड़ी है, तो उसमें कई तरह के कैमिकल रिएक्शन होने शुरू हो जाते हैं। इस कारण से पेट्रोल भी खराब होना शुरू हो जाता है। पेट्रोल कितने समय में खराब होगा। वो तापमान पर निर्भर करता है। क्योंकि अलग-अलग तापमान में पेट्रोल के वाष्पीकरण की दर भी अलग-अलग होती है। अगर तापमान 20 डिग्री है तो उस पेट्रोल की शेल्फ लाइफ छह महीने होती है। वहीं, 30 डिग्री होने पर सिर्फ तीन महीने तक ही पेट्रोल ठीक रह पाता है। यानी जितनी ज्यादा गर्मी होगी, पेट्रोल की शेल्फ लाइफ उतनी ही कम होगी।

अगर खराब पेट्रोल के साथ गाडी चलाई तो क्या होगा?

अगर आप महीनों गाड़ी खड़ी रखने के बाद उसे चलाते हैं, तो आपके इंजन पर उसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। गाड़ी के कार्बोरेटर और फ्यूल पंप में दिक्कत आ सकती है। साथ ही, फ्यूल लाइन भी जाम हो सकती है। क्योंकि महीनों तक गाड़ी खड़ी रहने के कारण पेट्रोल गाढ़ा हो जाता है और फिर आप उसे बिना बदले चलाते हैं, तो फ्यूल लाइन जाम हो सकती है। ऐसे में अगर आप कई महीनों बाद गाड़ी को चला रहे हैं तो पहले उसके पेट्रोल टैंक को जरूर साफ करें और नया पेट्रोल डालकर ही उसे कही ले जाएं।

Advertisment

petrol price today petrol rate petrol price india Janna Zaroori Hai diesel expiry date how long does petrol last in a can how long does petrol last in a car how long will petrol last in a car how to store petrol for a long time petrol expiry date in bike petrol price in delhi petrol price in nepal petrol price in sri lanka petrol price in up petrol price in world shelf life of petrol shelf life of petrol and diesel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें