Advertisment

जानना जरूरी है: एक दिन, दो दिन या तीन दिन नहीं, बल्कि इतने दिनों तक लगातार न सोने का रिकॉर्ड है

जानना जरूरी है: एक दिन, दो दिन या तीन दिन नहीं, बल्कि इतने दिनों तक लगातार न सोने का रिकॉर्ड है janna zaroori hai: Not one day, two days or three days, but there is a record of not sleeping continuously for so many days nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: एक दिन, दो दिन या तीन दिन नहीं, बल्कि इतने दिनों तक लगातार न सोने का रिकॉर्ड है

नई दिल्ली। वैज्ञानिकों के अनुसार एक अच्छे दिन की शुरूआत के लिए कम से कम इंसान को आठ घंटे की नींद लेने चाहिए। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग आठ घंटे की नींद कहा ले पाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि कोई व्यक्ति कितने समय तक जाग सकता है। एक दिन, दो दिन... या फिर उससे भी ज्यादा?

Advertisment

11 दिन और 25 मिनट बिना सोए बिताए

आपको जानकर हैरानी होगी कि 60 के दशक में दो अमरीकी छात्रों ने 11 दिन 25 मिनट बिना सोए बिताए थे। रैंडी गार्डनर और ब्रूस मेकएलिस्टर ने रिकॉर्ड बनाने और स्कूल के लिए वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए ऐसा किया था। दरअसल, उस समय वैज्ञानिक ये जानना चाहित थे कि कोई इंसान बिना सोए कितने समय तक रह सकता है। साथ ही वे एक रिकॉर्ड को भी तोड़ना चाहते थे। ताकि उनका रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सके।

एक रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे रैंडी

रैंडी, होनोलुलु के एक डीजे का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे। डीजे ने 260 घंटे यानी कुल 11 दिन बना सोए बिताए थे। आखिरकार 17 वर्षीय रैंडी ने डीजे का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उन्होंने 11 दिन और 25 मिनट बिना नींद लिए बिताए थे। इस रिकॉर्ड को पूरा करने के बाद रैंडी लगातार 14 घंटे सोए थे। वो तब उठे जब उन्हें बाथरूम जाना था।

इस घटना ने मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था

दिन बितने के साथ उनके सोने का पैटर्न सामान्य हो गया था। शुरू में तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई थी, लेकिन बाद में उन्हें नींद ना आने की शिकायत थी। इस रिकॉर्ड ने तब मीडिया का ध्यान अपनी तरफ काफी खींचा था। राष्ट्रपति जॉन कनेडी की हत्या और बीटल्स के दौरे के बाद अमरीकी मीडिया में छाने वाली ये तीसरी सबसे लोकप्रिय खबर थी। खास बात ये है कि आज तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया है।

Advertisment
Janna Zaroori Hai Natural Personal Care
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें